संघ कार्यालय पर राष्ट्रध्वज भेंट करने पहुंचे कांग्रेसी

आज 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे इन्दौर संघ कार्यालय अर्चना में राष्ट्र ध्वज तिरंगा भेंट करने आए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं का डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तिलक लगा कर अंदर सभागार में सम्मान पूर्वक बिठाया गया।

संघ कार्यालय पर राष्ट्रध्वज भेंट करने पहुंचे कांग्रेसी
Arhana Karyalay Indore

संघ की देशभक्ति एवं आत्मीयता से हुए अभिभूत, संघ ने देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर किया रवाना

एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

औपचारिक परिचय के पश्चात सहज वातावरण में चर्चा करते हुए डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिन्दुजा ने स्वतंत्रता संग्राम में  संघ के स्वयंसेवकों की सहभागिता के विषय में बताया ।

विनय बाकलीवाल द्वारा भेंट किये गये राष्ट्र ध्वज को समिति के अधिकारियों ने ससम्मान स्वीकार किया तथा बताया कि संघ कार्यालय में आज प्रातः से ही राष्ट्र ध्वज लगाया जा चुका है। 

संघ ने कांग्रेसियों को दिया राष्ट्रध्वज

समिति के सचिव राकेश यादव ने समिति की ओर से आगंतुकों को मानक का राष्ट्र ध्वज भेंट किया तथा दीपक-सामग्री भेंट कर स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा 14 अगस्त सायं को आयोजित दीपोत्सव एवं राष्ट्र गान में सहभागिता का आग्रह भी किया। 

वहां उपस्थित समिति के सदस्य उमेश जी वर्मा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दो पुस्तकें,  डॉ. हेडगेवार- संघ और स्वतंत्रता संग्राम  एवं संघ और स्वराज-स्वतंत्रता आंदोलन में संघ की भूमिका, भेंट की।

ध्वजारोहण के लिए किया आमंत्रित

सभी ने साथ बैठकर लगभग एक 40 मिनट तक अत्यंत आत्मीयता के साथ चर्चा की। समिति के अध्यक्ष ईश्वर हिन्दुजा ने बताया कि कार्यालय में प्रतिवर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहण के कार्यक्रमों मे भी सभी अतिथियों को आमंत्रित किया है। अंत मे कांग्रेस अध्यक्ष ने अर्चना कार्यालय मे हुए स्वागत हेतु कृतज्ञता व्यक्त की तथा आभार प्रकट कर इसी प्रकार से संवाद की निरंतरता की भी इच्छा व्यक्त की।