तुर्की में मध्यप्रदेश के पॉवर लिफ्टिरों ने लहराया परचम

इस्तांबुल (तुर्की) में चल रही एशियन पावर लिफ्टिंग क्लासिक, इक्युप्ड़ एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य प्रदेश के पॉवर लिफ्टिरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 21 पदक इक्युप्ड इवेंट में जीत कर परचम लहराया।

तुर्की में मध्यप्रदेश के पॉवर लिफ्टिरों ने लहराया परचम
powerlifting comptetion turkey

इंटरनेशनल लेवल पर चल रहे इक्युप्ड इवेंट में प्रदेश की टीम ने जीते कुल 21 पदक

मास्टर्स वर्ग में शशिकांत दुबे, अशोक कुमार तिवारी व शिवकन्या गुप्ता ने जीते 4-4 स्वर्ण

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

म.प्र. पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सत्यनारायण वारिया व योगेंद्र हार्डिया ने बताया कि पुरुष सीनियर वर्ग में 59 किग्रा में ध्रुव राज कुरे ने डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता। 120 किग्रा में इंदौर के अंकित चौहान ने सीनियर वर्ग में 3 पदक प्राप्त किए। स्क्वॉट, बेंच प्रेस व ओवरऑल में भी कांस्य पदक जीता। वहीं 120+ किलोग्राम भार वर्ग में परितेष पाल ने सीनियर में स्क्वॉट में कांस्य पदक जीता।

सबजूनियर वर्ग में मोहनीश चक्रवर्ती ने 105 किग्रा में बेंट प्रेस में कांस्य पदक जीता। वहीं जूनियर 74 किग्रा भार वर्ग में लव माली ने डेड लिफ्ट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

मास्टर्स वर्ग में तिवारी व दुबे ने जीते चार-चार स्वर्ण

मास्टर्स 3 ग्रुप में 74 किलोग्राम में अशोक कुमार तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते। उन्होंने स्क्वॉट, बेंच प्रेस, डेडे लिफ्ट के साथ ओवरऑल प्रदर्शन में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी तरह मास्टर्स 4 वर्ग में 83 किग्रा भार वर्ग में शशिकांत दुबे ने स्क्वॉट, बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट के साथ ओवरऑल में भी स्वर्ण पदक जीता।

शिवकन्या गुप्ता ने जीते चार स्वर्ण

महिला वर्ग में जूनियर वर्ग में 69 किग्रा भारवर्ग में अदिति बैरागी ने स्क्वॉट व डेड लिफ्ट में रजत पदक जीता। साथ ही मास्टर्स के 76 किग्रा भार वर्ग में शिवकन्या गुप्ता ने भी चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उन्होंने स्क्वॉट, बेंट प्रेस व डेड लिफ्ट के साथ ओवरऑल में भी स्वर्ण पदक जीता।

इन्होंने दी बधाई

सभी पॉवर लिफ्टरों की इस उपलब्धि पर विधायक एवं मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य सरक्षक महेन्द्र हार्डिया, मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, रमेश दवे, के.आर. तिवारी, प्रेम यादव, डब्ल्यू. लाल, डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, दिनेश पालीवाल, यू.पी. सिंह, शरीफ खान, सनत उसरेठे, देवेन्द्र नाहर, अजय जायसवाल, संजय भावरकर, अविनाश दुबे, नरेन्द्र बिराडे, दिनेश सिंह ठाकुर, गुंजन श्रीवास्तव ने बधाई दी।