सासंद लालवानी ने कहा- नहीं बदलेगा इंदौर का नाम

इंदौर का नाम नहीं बदला जाएगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने खुद इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है, उन्होंने इंदौर का नाम बदलने से इनकार किया है।

सासंद लालवानी ने कहा- नहीं बदलेगा इंदौर का नाम
shivraj singh indore airport

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद लालवानी ने किया ऐलान

ग्वालियर जाने के पहले इंदौर पहुंचे थे सीएम, एयरपोर्ट पर हुई थी चर्चा

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद कहा कि इंदौर का नाम बदलने की बातें निराधार है। दरअसल सीएम चौहान इंदौर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना हुए।

इसके बाद शंकर लालवानी बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि हाल ही में चर्चा चल रही थी कि इंदौर का नाम बदल रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि इंदौर का नाम नहीं बदल रहा है।

सीएम ने कहा कोई प्रस्ताव नहीं है

लालवानी ने कहा कि ख्यमंत्री से चर्चा में उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं चल रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि इंदौर का नाम इंदौर ही रहेगा। यह मां अहिल्या की नगरी है और मुझे इंदौरी होने पर गर्व है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि इंदौर का नाम बदलकर अहिल्याबाई नगरी किया जा रहा है। इसको लेकर हर तरफ से काफी विरोध हो रहा था।

टंट्या मामा बलिदान दिवस पर भी हुई चर्चा

सीएम ने इंदौर एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे एवं कलेक्टर मनीष सिंह से 4 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले जननायक टंट्या मामा बलिदान दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लालवानी ने बताया कि 3 दिसंबर को जब गौरव यात्रा इंदौर पहुंचेगी तो पूरा इंदौर उसका स्वागत करेगा। यह स्मृति कार्यक्रम जन सहभागिता के साथ पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि पातालपानी में क्रांतिकारी टंट्या मामा की कांस्य की मूर्ति का अनावरण भी 4 दिसंबर को किया जाएगा।