बेशकीमती सरकारी जमीन पर मुक्त हुआ अतिक्रमण, एक्सपोज़ लाइव लगातार इन जमीनों के मामले उठाता रहा हे

खजराना क्षेत्र में दो दिनों के अंदर प्रशासन ने मुक्त कराई करोड़ों की सरकारी जमीन, हर जमीन को कागजी तथ्यों के साथ एक्सपोज लाइव लगातार प्रकाशित करता रहा हे

बेशकीमती सरकारी जमीन पर मुक्त हुआ अतिक्रमण, एक्सपोज़ लाइव लगातार इन जमीनों के मामले उठाता रहा हे

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज नेटवर्क इंदौर

पिछले दो दिनों में जिला प्रशासन द्वारा बेशकिमती सरकारी जमीन जिस पर भूमाफियाओं द्वारा सुनियोजित तरीके से वर्षों से या तो कब्जा कर लिया गया है या करने की तैयारी में थे, उन्हें एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्त कर लिया गया !  इन सभी जमीनों के मामले हम लगातार प्रकाशित करते रहे हैं और सबसे बड़ी बात जो भी खबरें प्रकाशित हुई वह मय दस्तावेजी साक्ष प्रकाशित की गई थी !  जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पहले अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिया और उसके बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीनों को मुक्त कर लिया गया ! पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

https://theexposelive.com/fearless-land-mafiya

https://theexposelive.com/Mafiya-grabbed-IDA-land-worth-250-cr-on-ring-road

https://theexposelive.com/illegal--construction--on-MR-9

खजराना के सर्वे नंबर 532 और 442/1  पर पिछले दो दिनों में बड़ी कार्यवाही की गई, रोबोट चौराहे के नजदीक मारुति मंदिर के नाम से आरक्षित यह जमीन जिसके प्रशासक खुद कलेक्टर इंदौर हैं पर भूमाफियाओं द्वारा दबंगई के साथ में अतिक्रमण किया जा रहा था, कई बार समझाइश देने के बावजूद भी भूमाफियों  हौसले इतने बुलंद थे कि वे न जिला प्रशासन को ना पुलिस प्रशासन को कुछ समझ रहे थे !  जवाबी कार्रवाई करते हुए आज सभी भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर भूमिका कब्जा भी जिला प्रशासन द्वारा ले लिया गया !

वहीँ कल खजराना दरगाह के पास में स्थित सर्वे नंबर 442/1  जिस पर अवैध रूप से ताज नगर बस चुका है ,जमीन की कीमत भी सैकड़ो करोड़ की है पर लगातार भूमाफियाओं द्वारा छोटे-छोटे भूखंड बेचे जा रहे थे ! उन्हें में से कुछ निर्माणाधीन भवनों  को ध्वस्त कर जिला प्रशासन द्वारा कब्जा ले लिया गया ! 

मामले में जिला प्रशासन से जब बात की गई तो उनका स्पष्ट कहना है कि यह शुरुआत है और आगे इससे बड़ी भी कार्यवाही की जाएगी ! उपरोक्त सभी मामलों में हम लगातार खबरें प्रकाशित करते आ रहे हैं जिसमें तथ्यात्मक बातों के साथ भूमाफियाओं द्वारा खेले गए खेल को भी हम लगातार उजागर करते आए हैं इन सभी मामलों में अभी और भी कई तथ्य सामने आना बाकी है जिसे हम समय समय पर प्रकाशित भी करते रहेंगे ! 

कार्यवाही में जिला प्रशासन की और से SDM घनश्याम धनगर ,खजराना थाना प्रभारी उमराओ सिंह ,विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे