इंदौर ने मार ही दिया स्वच्छता का पंच
इंदौर ने आखिरकार स्वच्छता का पंच मार ही दिया। इंदौर शहर को पांचवीं बार सफाई में नम्बर वन घोषित किया जा रहा है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले समारोह में इंदौर को यह अवार्ड दिया जाएगा। इंदौर के लिए यह रिकॉर्ड उपलब्धि है।
इंदौर को लगातार पांचवी बार सबसे साफ शहर का खिताब
पहली बार घोषित सफाई मित्र चैलेंज पुरुस्कार भी इंदौर को
कल दिल्ली के विज्ञान भवन में इंदौर को मिलेंगे ये अवार्ड
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
सफाई में नंबर वन के अवार्ड के साथ कल नगर निगम इंदौर को दो और अवॉर्ड मिलेंगे। केन्द्र सरकार ने पहली बार सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार भी घोषित किया था। उसका भी पहला पुरुस्कार 12 करोड़ का इंदौर नगर निगम को ही मिला है। वहीं फाइव स्टार कैटेगरी का अवार्ड भी इंदौर को मिलेगा।
इंदौर लगातार चार बार से सफाई में नंबर वन है। स्वच्छा का पंच मारने के लिए नगर निगम और उसकी टीम ने पूरी जान लगा रखी थी। इसका सुखद परिणाम आया है। सफाई का पांचवा अवार्ड भी इंदौर के खाते में गया। इंदौर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा।
राष्ट्रपति देंगे अवार्ड
शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद दो अवॉर्ड नगर निगम देंगे, वहीं एक अवार्ड केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी देंगे। अवॉर्ड को लेने के लिए विभागीय मंत्री, सांसद के अलावा संभागायुक्त व निगम प्रशासक, कलेक्टर, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी आज रात तक दिल्ली पहुंचेंगे।
समारोह का होगा सीधा प्रसारण
कल विज्ञान भवन में अवार्ड समारोह आयोजित होगा। स्वच्छ अमृत महोत्सव अवॉर्ड समारोह का सीधा प्रसारण भी न्यूज चैनलों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। यह इंदौर और इंदौरवासियों के लिए गौरव का पल रहेगा।