भारत को मिला रजत

मध्य प्रदेश की मीना शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप भारतीय टीम को रजत पदक दिलाया

भारत को मिला रजत

अल्माटी, कजाकिस्तान में चल रही वर्ल्ड पुरुष और महिला इक्यूप्ड बेंच प्रेस एवं क्लासिक बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2022 में इन्दौर की मीना शर्मा मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम को रजत पदक दिलाया।

मीना शर्मा ने 63 किग्रा इक्यूप्ड मास्टर्स-1 में भाग ले कर 90 किग्रा की बेंच प्रेस लगा कर यह उपलब्धि हासिल की। मीना शर्मा के वेट ग्रुप में फ्रांस, जर्मनी, उज़्बेकिस्तान के पावरलिफ्टर थे, मीना को मुकाबला उज़्बेकिस्तान की मलयुगीना नादेज्दा के साथ चल रहा था, दोनों ही पावरलिफ्टर ने 90- 90 किग्रा की बेंच प्रेस की पर नियमों के अनुसार मीना का बॉडी वेट उज़्बेकिस्तान की मलयुगीना नादेज्दा से कुछ अधिक होने के कारण उन्हें दूसरे स्थान मिला।

यह जानकारी मध्यप्रदेश के पावरलिफ्टिंग के मीडिया प्रभारी योगेंद्र हार्डिया, सत्यनारायण वारिया एवं कमल नदवाना ने दी।

मीना शर्मा की इस उपलब्धि पर विधायक क्षेत्र क.5, पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य सरक्षक महेन्द्र हार्डिया, मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, रमेश दवे, के. आर. तिवारी, दिनेश पालीवाल, प्रेम यादव, डब्ल्यू लाल, डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, यू. पी. सिंह, शरीफ खान, सुशील वाचपाई, देवेन्द्र नाहर, अजय जायसवाल, संजय भावरकर, संजय बिल्लोरे, शिवप्रसाद कुरे, अविनाश दुबे, नरेन्द्र बिराडे, दिनेश सिंह ठाकुर, गुजन श्रीवास्तव ने  बधाई  ओर शुभकामनाएं दी।