इंदौर के सात खिलाड़ी टर्की के लिए रवाना

टर्की के इस्तांबुल शहर में 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली एशियन इक्यूप्ड एंड क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस सबजूनियर,जूनियर सीनियर व मास्टर्स चैंपियनशिप में म.प्र. के 14 पॉवरलिफ्टरों का चयन किया गया है। जिसमें इंदौर के ही 7 खिलाड़ी शामिल हैं।

इंदौर के सात खिलाड़ी टर्की के लिए रवाना
powerlifting players

एशियन पॉवरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रदेश के 14 खिलाड़ी

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सतनारायण वारिया और योगेंद्र हार्डिया ने बताया कि टीम में जूनियर बालिका वर्ग में अदिति बैरागी (छिंदवाड़ा), सीनियर महिला वर्ग में पूजा माली (इंदौर), ईशा सिंह (मुरैना),  महिला मास्टर्स -1 वर्ग में मीना शर्मा (इंदौर), मास्टर्स-2 शिवकन्या गुप्ता (इंदौर कार्पोरेशन) हैं।

सबजूनियर बालक मोहनीष चक्रवर्ती (जबलपुर), जूनियर बालक वर्ग में लव माली (इंदौर), हैदर शाह (सीहोर),  सीनियर पुरुष वर्ग में ध्रुव राज कुरे (भोपाल), परितेश पाल (इंदौर कार्पोरेशन), अंकित चौहान (इंदौर कार्पोरेशन), मास्टर्स 3 में अशोक कुमार तिवारी, संजीव राजदान, मास्टर्स 4 में शशिकांत दुबे हैं।

इन्होंने दी खिलाड़ियों को बधाई

म.प्र. के खिलाडिय़ों के चयन पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, केआर तिवारी,  रमेश दवे , शिव प्रसाद कुरे ,शरीफ खान, अजय जायसलवाल, यूपी सिंह, विंस्टन लाल, प्रशांत मिश्रा, सी.बी. होलकर, विमल प्रजापत, दविंदर सिंह खनूजा, जे.सी. राठौर   ने बधाई दी।