इंदौर में हुई जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता

इन्दौर डिस्ट्रिक पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन इन्दौर एवं एस.वाय.एस. जिम के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ वेट लिफ्टर एवं पॉवर लिफ्टर, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ब्रजभूषण लडिया एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बजरंगबली के फोटो पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

इंदौर में हुई जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता

मनोज कुमावत, लव माली, अजय बघेल, तनवीर और संजु बघेल बेस्ट लिफ्टर बनीं

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

इस प्रतियोगिता में इन्दौर जिले कें करीब 20 जिमों के 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 15 महिलाओं ने भी भाग लिया। इन सभी के मुकाबलों में सबसे पहले महिला वर्ग मास्टर, जुनियर, सब जुनियर फिर सीनियर की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी का चयन इन्दौर जिला टीम में किया गया, जो कि इन्दौर जिले का इन्दौर में ही आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 9 से 10 अक्टूबर तक होगी।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हरीश विजयवर्गीय, रमन तनेजा, अवधेश तिवारी, मनीष थनवार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये। अतिथियों स्वागत जितेन्द्र चैहान, लखन धीमान, विजय जारवार, नीलेश शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कमलेश करदम, मुकेश बिलवारे, योगेन्द्र हार्डिया, दिनेश सिंह ठाकुर, रमेशचंद नामदेव आदि ने निभाई।

इन्दौर डिस्ट्रिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता के परिणाम

पुरुष

सब जूनियर केटेगरी

0-53 कि.ग्राम ,राज पावले प्रथम, कृष्णा पावले द्वितीय

53-59 कि.ग्राम, मनोज कुमावत प्रथम, सर्वेश यादव द्वितीय, हर्ष यादव तृतीय

59-66 कि.ग्राम, प्रीत करदम प्रथम,अंश निरगुडे द्वितीय, आर्यन बोरासी तृतीय

66-74, कि.ग्राम, अदनान खान प्रथम, लक्की यादव द्वितीय, मो. दानिश खान तृतीय

74-83, कि.ग्राम, मो. बिलाल चैहान प्रथम, टिंकु साहु द्वितीय

83-93 कि.ग्राम. नवीन यादव प्रथम, 93-105, कि.ग्राम. मीत करदम प्रथम,  105-120, कि. ग्राम, प्रेम करदम प्रथम,

120 कि.ग्रा. चेतन कसोटिया

जुनियर वर्ग में

0-53 कि.ग्राम ,मो. अकरम खान प्रथम, सुमित यादव द्वितीय

53-59 कि.ग्राम, कुश माली प्रथम, दिलीप गुर्जर द्वितीय, प्रसंग पटेल तृतीय

59-66 कि.ग्राम, जितेन्द्र कुशवाह प्रथम,कासिम खान द्वितीय, तुषार गहलोत तृतीय

66-74, कि.ग्राम, लव माली प्रथम, मोनिश केथवास द्वितीय, हेमंत बिंजवा तृतीय

74-83, कि.ग्राम, हर्ष शर्मा प्रथम, तनिश अगरावत द्वितीय, शुभम गडवाल तृतीय

83-93 कि.ग्राम. शहवाज खान प्रथम, सत्यम धुरिया द्वितीय

93-105, कि.ग्राम. आशीष यादव प्रथम, शेफिक मुलतानी द्वितीय

सीनियर वर्ग में

00-59 कि.ग्राम, कपिल श्रीवास प्रथम, गणेश गुरवे द्वितीय, आकाश निमोलिया तृतीय

59-66 कि.ग्राम, अजय बघेल प्रथम, 66-74, कि.ग्राम, प्रमोद सोलंकी प्रथम,

74-83, कि.ग्राम, जितेन्द्र नरवरिया प्रथम, आयुष दवे द्वितीय, नारायण नायक तृतीय

83-93 कि.ग्राम. अर्पित सूर्यवंशी प्रथम, मोहित पुरस्वामी द्वितीय, पवन बागड़ी

93-105, कि.ग्राम. अभिषेक बडके प्रथम, विजय तिवारी द्वितीय, विशाल वर्मा तृतीय

मास्टर वर्ग -1

66-74 कि.ग्राम. हीरालाल बोरासी प्रथम, अब्दुल फरीद द्वितीय, 74-83 कि.ग्राम. योगेश राठोर प्रथम,

83-93 कि.ग्राम. तनवीर खान प्रथम, मोहन पाटीदार द्वितीय,

93-105 कि.ग्राम. नीलेश गर्ग प्रथम, गौरव मेनन द्वितीय,

मास्टर वर्ग - 2

66-74 कि.ग्राम. पन्नालाल वनपूरे प्रथम, 74-83 कि.ग्राम. घनश्याम जोशी प्रथम, 83-93 कि.ग्राम. सुनील गुडे प्रथम,

महिला

सब जुनियर

00-43 कि.ग्राम. अनुप्रिया जैन प्रथम, 43-47 कि.ग्राम. खुशी जैन प्रथम,

52-57 कि.ग्राम. साक्षी मालवीय प्रथम, 69-76 कि.ग्राम. माण्डवी सेन प्रथम, कादंबरी पगारे द्वितीय

76-84 कि.ग्राम. मयूरी हल्दे प्रथम,

जूनियर

43-47 कि.ग्राम. जानवी जोशी प्रथम,  52-57 कि.ग्राम. वैशाली बोरासी प्रथम, 57-63 कि.ग्राम. रोशनी सिंह प्रथम,

सीनियर

00-47 कि.ग्राम. पूजा माली प्रथम, 52-57 कि.ग्राम. स्नीगथा मेथी प्रथम,

63-69 कि.ग्राम. रोशनी गुर्जर प्रथम, 84 $ कि.ग्राम नताशा कर्वे

मास्टर्स
57-63 कि.ग्राम. नीतू पावले प्रथम, 63-69 कि.ग्राम. एडवोकेट संजु बघेल प्रथम,