वर्ल्ड इक्विप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रदेश के 2 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण और 2 रजत जीते

साउथ अफ्रीका की सनसिटी में वर्ल्ड इक्विप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 120+ भार वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के  मोनीष चक्रवर्ती और कुलदीप दंडोतिया का प्रदेश में भव्य स्वागत किया गया।

वर्ल्ड इक्विप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रदेश के 2 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण और 2 रजत जीते

मोनिश चक्रवर्ती और कुलदीप दंडोतिया को किसी ने कहा प्रदेश का लाल तो किसी ने कहा प्रदेश की शान

तोमर, शिवराज, वीडी और कमलनाथ ने दी बधाई, भारत को कुल 1 स्वर्ण ,3 रजत और 5 कांस्य पदक मिले

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कुलदीप को जहां खुद लेने पहुंचे, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दोनों को दिल से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।

मोनिश ने 1 स्वर्ण और 1 रजत वहीँ कुलदीप ने जूनियर वर्ग की 120 प्लस वर्ग भार में देश के लिए रजत पदक लिया है। पावरलिफ्टिंग में प्रदेश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में ही लगातार पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग खेलों की प्रसिद्धि बढ़ी है और युवाओं, विशेषकर महिलाओं में इस खेल के प्रति रुझान भी बढ़ा है।

खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं

मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सत्यनारायण वारिया, योगेंद्र हार्डिया और कमल नंदवाना  ने बताया कि हम लगातार खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रयास कर रहे हैं और खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाओं और प्लेटफार्म भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिसका कारण है कि आज प्रदेश में  पावरलिफ्टिंग बहुत बड़े पैमाने पर स्थापित होता जा रहा है।