एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के क्लासिक इवेंट में 27 पदक
इस्तांबुल (तुर्की) में चल रही एशियन पॉवर लिफ्टिंग क्लासिक, इक्युप्ड़ एवं बेंच प्रेस क्लासिक, इक्युप्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करके मध्य प्रदेश को 27 पदक जीते। साथ ही शिवकन्या गुप्ता को बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी मिला।
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का पदकीय सफर जारी, अब तक कुल 48 पदक जीते
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
म.प्र. पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सत्यनारायण वारिया व योगेंद्र हार्डिया ने बताया कि पुरुष वर्ग सीनियर में 59 किलोग्राम भार वर्ग में धुव्र राज कुरे ने भारत को स्क्वाट में स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में कांस्य पदक, डेडलिफ्ट रजत पदक, ऑल ओवर रजत पदक दिलाया है।
120 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित चौहान ने सीनियर में स्क्वाट में रजत पदक, बेंच प्रेस में रजत पदक, ओवरऑल में चौथा स्थान प्राप्त किया। 120+ किलोग्राम भार वर्ग में प्रीतेश पाल ने सीनियर में ओवरऑल में चौथा स्थान प्राप्त किया। जूनियर 74 किलोग्राम भार वर्ग में हैदर शाह ने डेडलिफ्ट में रजत पदक प्राप्त किया।
अशोक व संजीव ने जीते चार गोल्ड
मास्टर्स-3 में 74 किलोग्राम भार वर्ग में अशोक कुमार तिवारी ने स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट, ओवरऑल में स्वर्ण पदक जीता वहीं 93 किलोग्राम भार वर्ग में संजीव राजदान ने भी स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट के साथ ओवरऑल में भी स्वर्ण पदक जीता।
शशिकांत व शिवकन्या को भी गोल्ड
मास्टर्स-4 के 83 किलोग्राम भार वर्ग में शशिकान्त दुबे ने स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट व ओवरऑल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मास्टर्स-2 के 76 किलोग्राम भार वर्ग में शिवकन्या गुप्ता ने स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट व ऑल ओवर में भी स्वर्ण जीता। शिवकन्या गुप्ता सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर भी चुनी गई।
महिलाओं के जूनियर वर्ग में 84 किलोग्राम भार में इशा सिंह ने स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट में रजत पदक के साथ ओवरऑल में भी रजत पदक प्राप्त किया।
इन्होंने दी बधाई
सभी पावरलिफ्टरों की इस उपलब्धि पर विधायक और मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक महेन्द्र हार्डिया, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, रमेश दवे, के.आर. तिवारी, प्रेम यादव, डब्ल्यू. लाल, डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, यू.पी. सिंह, शरीफ खान, सनत उसरेठे, देवेन्द्र नाहर, अजय जायसवाल, संजय भावरकर, अविनाश दुबे, नरेन्द्र बिराडे, दिनेश सिंह ठाकुर, गुंजन श्रीवास्तव ने बधाई दी।