एमपी-पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित

मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिया। राज्य सेवा में कुल 7711 अभ्यर्थी और राज्य वन सेवा के लिए कुल 3129 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

एमपी-पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित

राज्य सेवा के लिए कट ऑफ 140 और राज्य वन सेवा का कट ऑफ 262

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

दोनों परीक्षाओं में कुल पदों के मुकाबले 20 गुना ज्यादा परिक्षार्थियों को चयनित करते हुए मुख्य परीक्षा के अगले दौर के लिए अर्ह घोषित किया गया है। राज्य सेवा में पदों की संख्या 260 है। वहीं राज्य वन सेवा में कुल घोषित पद 111 है। 

एमपी-पीएसी का यह पहला परिणाम है जब 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना गया। पिछले साल तक पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी चुने जाते थे। शासन ने राज्य सेवा परीक्षा अधिनियम में संशोधन कर दिया था, जिसके बाद ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

राज्य सेवा परीक्षा परिणाम

राज्य सेवा कट ऑफ

राज्य वन सेवा परीक्षा परिणाम

राज्य वन सेवा कट ऑफ