एचडीएफसी बैंक में हुई धोखाधड़ी
मामला बैंक की बंगाली चौराहा शाखा का ,बैंक के अधिकारीयों की भूमिका संदिग्ध
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
खजराना थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बंगाली चौराहा शाखा पर एक अज्ञात महिला ने चेक प्रस्तुत कर किसी और के खाते से ₹730000 निकाल लिए ! खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि मामले में बैंक के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है क्योंकि जिस महिला ने नगद राशि निकाली है उसके चेहरे पर नकाब लगा था और बैंक के नियम अनुसार जिस भी शख्स द्वारा नगद राशि निकाली जा रही है उसकी पहचान करना अनिवार्य है साथ ही इतनी बड़ी राशि अगर निकाली जाती है तो बैंक द्वारा संबंधित खाताधारक को फोन लगाकर पूछा भी जाता है ! उपरोक्त प्रकरण में दोनों ही चीजों को अनदेखा किया गया और राशि अज्ञात महिला को दे दी गई ! पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है और जल्दी ही अज्ञात महिला की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है !