इंदौर ने फहराया पावर लिफ्टिंग में परचम ,विद्यायकों ने दी बधाई

योगेंद्र, मीना,परमेश मलेशिया में दिखाएंगे अपना दम एशिया क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हेतु मध्य प्रदेश से 3 सदस्यी दल रवाना

इंदौर ने फहराया पावर लिफ्टिंग में परचम ,विद्यायकों ने दी बधाई

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटव्रक इंदौर 

एशिया पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा एशिया क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया के जौहर बाहरू मे आयोजित किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, शिव प्रसाद कुरे, अरुण शर्मा के अनुसार चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए योगेंद्र हार्डिया मास्टर 1(120+), मीना शर्मा मास्टर 1(63) में, परमित सिंह JUNIOR (105 )का चयन एशिया क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन लगातार कई वर्षों से पावरलिफ्टिंग को श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है, और प्रदेश में खिलाड़ी के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिताओं को आयोजित करवा रही है जिसका परिणाम पूरे देश भर से 34 व मध्य प्रदेश से 3 खिलाड़ी एशिया क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्था प्रमुख विधायक महेंद्र हार्डिया , विधायक  रमेश मेंदोला, के.आर. तिवारी,रमेश दवे, प्रेमसिंह यादव , प्रशांत मिश्रा , शरीफ़ खान , विस्टन लाल , अजय जायसवाल , सुशील बाजपाई ,सत्नारायण वारिया , जे सी राठौर,शशिकांत दुबे,यू पी सिंह,देवेंद्र नाहर एवम् पूरे  पॉवर लिफ्टिंग परिवार  द्वारा खिलाड़ियों को बधाई  शुभकामनाएं दी गई।