तेजाजीनगर पुलिस ने पकड़ा तीस लाख रुपए का गांजा

तेजाजीनगर पुलिस ने सिमरोल से गांजे की तस्करी कर इंदौर ला रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीस लाख रुपए का गांज बरामद किया गया।

तेजाजीनगर पुलिस ने पकड़ा तीस लाख रुपए का गांजा
marijuana smuggling

तीन सौ किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से ही ढो रहे थे

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश एक मोटरसाईकल पर गांजा रखकर सिमरोल से तेजाजीनगर की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने चैकिंग पाईंट लगाया गया। दो संदिग्ध बदमाश मो.सा. क्रमांक (MP 09 XA 1324) से आते दिखाई दिये। पुलिस ने इन्हें पकड़ा।

इन्होंने अपना नाम रामदास पिता मुन्नालाल मालीवाड उम्र 23 साल निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर तथा राहुल बारिया पिता भगवानसिंह बारिया उम्र 19 साल निवासी निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर बताया। गाडी पर रखी एक बोरी में 4 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया। जिसे जप्त किया जाकर आरोपियों से पूछताछ की गई।

पूरा खेत ही भरा था गांजे से

आरोपियों ने गांजा ग्राम बडकीचौकी में एक खेत से लेकर आना बताया है। आरोपियों की निशादेही पर गांव में पहुंचकर तस्दीक की गई, जहां पर करीबन 3 क्विंटल 4 किलो गांजा पाया गया। संबंधित चौकी बागोद थाना बलवाडा पर भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं थाना तेजाजीनगर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया। आरोपियों से इस कारोबार में लिप्त अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है।

पुलिस टीम

थाना प्रभारी,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, सउनि दिनेश कुमार, प्रआर मनोज दुबे, प्रआर प्रदीप पटेल, प्रआऱ विजेन्द्र, प्रआर देवेन्द्र परिहार, आर. कृष्णचंद शर्मा, आर. गोविंदा गाडगे, आर. नारायण यदुवंशी, आऱ. अंकित भदौरिया, आऱ. सौरभ शर्मा व आऱ. संतोष मेडा।