पत्नी के मायके जाने से था नाराज, इसलिए कर दी साढ़ू की हत्या

हुकुमचंद मिल के मैदान स्थित झोपड़ी में हेमंत मोरे की हत्या उसके साढू दीपक पण्डित ने कर दी थी और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी दीपक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दीपक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था, इसलिए साढ़ू को मार डाला

पत्नी के मायके जाने से था नाराज, इसलिए कर दी साढ़ू की हत्या
murder accused deepak

आरोपी को परदेशीपुरा पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, पुलिस टीम की ईनाम

नगर निगम के ड्राइवर ने दराते से गला काटकर ले ली थी साढ़ू भाई की जान

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

कल दोपहर हुए हत्याकाण्ड के बाद पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की थी। परदेशीपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक पण्डित को शनिवार अलसुबह गडबडी पुलिया के पास राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दराता बरामद कर लिया।

आरोपी दीपक ने पूछताछ में अपनी पत्नी से अलगाव व गृहस्थ जीवन में क्लेश का सबसे बड़ा कारण ससुरालजनों का होना बताया और इसी कारण पत्नी का 4-5 माह से ससुराल इंद्रा एकता नगर मुखाखेडी में ही बने रहना और उसके पास न आना बताया। इसी वजह से साढू से परेशान होकर उसे अपने घर लाकर मौत के घाट उतार दिया।

सब मिलकर करवा रहे थे तलाक

दीपक का कहना है कि उसकी साली, साढू तथा सास मिलकर उसकी पत्नी से तलाक करा देना चाहते थे और इसी लिये वह बहोत परेशान था। सभी लोग पत्नी से तलाक करवाने के लिये कोर्ट जाने की तैयारी में थे। इसी बीच दीपक ने पहले कोर्ट चलने का बहाना कर हेमंत को घर लाकर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद मूसाखेड़ी जाकर अपनी सास सुनीताबाई पर भी उसी हथियार चाकू से हमला किया।

साली को भी मारना चाहता था

पुलिस ने आरोपी को ट्रेक किया और उसके संपर्क सूत्रों से फोन लगवाये तो आरोपी रातभर में साली संगीता को भी खत्म कर स्वयं ही सुबह थाने पर आ जाने का कहता रहा। किन्तु पुलिस द्वारा रातभर अलग अलग स्थानों की सर्च कर अंततः अल बह इसे गिरफ्तार कर लिया।

बर्बाद हो गए दो घर

हेमंत मोरे 34 साल निवासी इंदिरा एक्ता नगर मूसाखेड़ी टाईल्स फ्लोरिंग का काम करता था और उसके एक पुत्री है, जबकि आरोपी दीपक पण्डित उम्र 40 साल नगर निगम में कचरा गाड़ी चलाता है और उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। दीपक पण्डित के विरूद्ध पूर्व कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं है और वह अल्पशिक्षित है।

पुलिस टीम

 थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरीक्षक पंकज द्विवेदी और उनकी टीम के उनि अजय सिंह कुशवाह, उनि अमित कटियार का प्र.आर. 1210 रोशन यादव, आर. 2015 भोला यादव, आर. 212 गौरव शर्मा। इन्हें उचित पुरुस्कार से दिया जाएगा।