धार्मिक यात्रा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने बेवजह पीटा

खजराना थाना क्षेत्र में राम यात्रा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष को पुलिस के दो जवानों ने बेवजह लाठियों से पीट दिया। मामले की गूंज भोपाल तक पहुंच गई है।

धार्मिक यात्रा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने बेवजह पीटा

मामला खजराना थाना क्षेत्र का ,रामपाल यात्रा के दौरान घटी घटना 

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क. इंदौर।

आज शाम से ही खजराना  थाना क्षेत्र में रामपाल यात्रा का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ! यात्रा में सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से भाजपा के कई कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था संभाल रहे थे ,वहीँ  भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव भी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे !

निरीक्षण के दौरान खजराना थाने के दो पुलिसकर्मी सुनील रायकवार और अनुरूप मालवीय अचानक वहां पहुंचे और मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव पर बेवजह लाठी चार्ज करने लगे ! रामबाबू ने अपना परिचय दिया उसके बावजूद भी दोनों पुलिस कर्मी  लगातार उन पर लाठीचार्ज करते रहे!

थाने का किया घेराव

जैसे तैसे रामबाबू यादव अपनी जान बचा कर वहां से निकले और वरिष्ठ नेताओं  की मामले की जानकारी दी जिस पर बड़ी संख्या में MIC सदस्य उदावत, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, प्रणव मंडल, कोमल पाटीदार (वार्ड अध्यक्ष ), विपिन पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष अर्पित पालीवाल, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार के साथ भाजपा कार्यकर्ता खजराना थाने का घेराव करने पहुंचे ! थाना प्रभारी द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को बुलाकर जब मामले की जांच की गई तो पाया कि दोनों ने  बिना मतलब मंडल अध्यक्ष यादव पर लाठीचार्ज किया है ! 

पुलिसकर्मियों को करो सस्पेंड

मामले में उदावत का कहना हे की बिना किसि काऱण  भा.ज पा संघठन के कार्यकर्तओं पर लाठी चार्ज किया गया हे ,हमने शांति व्यस्था के लिए हमेशा पुलिस विभाग का साथ दिया हे ,लेकिन इस हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा , हमने दोनों ही पुलिस कर्मियों को ससपेंड करने की मांग की हे ! अगर ऐसा नहीं किया तो आगे कठोर कार्यवाही की मांग भोपाल स्तर पर की जाएगी !