निगम ने बोला एमपीसीए पर धावा स्टेडियम को सील करने की दी धमकी
इंदौर में क्रिकेट मैच शुरू होने के ठीक एक दिन पहले निगम ने बोला एमपीसीए पर धावा कल हुई कार्यवाही पर एमपीसीए चेयरमैन हुए नाराज
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
इंदौर में आज हो रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुरू होने के एक दिन पूर्व सोमवार को उपायुक्त लता अग्रवाल पूरे दलबल के साथ एमपीसीए कार्यालय पर पहुंची और संम्पत्ति कर मनोरंजन कर की एडवांस राशि जमा करने की बात कहते हुए स्टेडियम को सील करने की धमकी दी !
एमपीसीए चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने बताया हमसे संपत्ति कर की राशि भी निगम की टीम वसूल कर ले गई जिसको जमा करने का हमें 31 मार्च 2023 तक का समय मौजूद था ! एमपीसीए पर इतना दबाव उपायुक्त लता अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर डाला और मियाद मौजूद होने के बावजूद भी 32 लाख रुपए का संपत्ति कर एमपीसीए को भरना पड़ा !
रही बात मनोरंजन कर की जिसे निगम के अधिकारी अग्रिम रूप से जमा करने की बात कह रहे थे वह किसी भी सूरत में संभव नहीं था क्योंकि कितनी जनता आने वाली है और कितना टिकट बिका हे इसका कोई भी आंकड़ा तत्काल एमपीसीए के पास मौजूद नहीं था, ऐसी हालत में मनोरंजन कर की अग्रिम राशि कैसे जमा की जा सकती हे ! पूरी कार्रवाई से नाराज अभिलाष ने उपायुक्त लता अग्रवाल पर एमपीसीए के कनिष्ठ अधिकारियों को धमकाने का आरोप भी लगाया और यह भी कहा कि निगम प्रशासन को हम 25 पास मैच के पहले ही दे चुके हैं और यह सारी कार्रवाई और अधिक पास लेने के लिए उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा की गई थी ! उन्होंने यह भी कहा की कार्रवाई को रोकने के लिए उन्होंने तेजतर्रार महापौर भार्गव और कमिश्नर प्रतिभा पाल को भी फोन लगाया लेकिन उनकी तरफ से भी शहर हित में कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया , अंततः क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को समझते हुए एमपीसीए ने 32 लाख रुपए का संपत्ति कर तुरंत निगम में जमा कराया जिसकी तत्काल ज़रूरत नहीं थी !
नए आईएएस अधिकारियो को उपकृत करने के लिए निगम द्वारा की गयी कार्यवाही
अभिलाष का कहना हे कुछ नए आईएएस अधिकारी निगम प्रशासन में अभी-अभी आए हैं जिनके लिए उपायुक्त लता अग्रवाल पास मांग रही थी और एमपीसीए द्वारा मना करने पर यह कृत्य निगम प्रशासन द्वारा किया गया हे !