बिल्डर को फायदा देने के लिए ऑनलाइन नक्शे से सरकारी काकड़ का नंबर गायब

ग्राम निरंजनपुर के सर्वे नंबर 39 /1 /1, 39 /1/2 एवं 39/1/3 रकबा लगभग 1 हेक्टयर पर बनी रॉयल अमर ग्रीन बिल्डर मेसर्स मान डेवेलपर्स एवं अन्य द्वारा इमारत के सामने से जाने वाले सरकारी कांकड़ पर बकायदा विकास कर पार्किंग की जगह और बगीचा बना लिया गया। इतना ही नहीं दूसरे खेतों में जाने के रास्ते को भी टिन शेड लगाकर बंद कर दिया गया। शेड के पीछे झुगियां बनाकर मजदूरों को भी वहां स्थापित कर दिया गया।

बिल्डर को फायदा देने के लिए ऑनलाइन नक्शे से सरकारी काकड़ का नंबर गायब

मामला ग्राम निरंजनपुर का, बिल्डर ने सरकारी कांकड़ पर गेट लगाकर किया रास्ता बंद

रहवासियों की शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, कांकड़ पर बना ली मल्टी की पार्किंग

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

दरअसल जिस कांकड़ पर यह विकास कार्य किया गया वह 2 गांव  की सीमा में आती है, केलोद और निरंजनपुर। दोनों ही ग्राम के वासियों ने कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन बिल्डर द्वारा गुमराह करते हुए यह बताया गया कि सरकारी कांकड़ पर विकास करने की अनुमति उन्हें मिल चुकी है। लेकिन आज दिनांक तक भी उचित फोरम पर बिल्डर द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं किए जा सके हैं।

आवागमन के रास्ते के साथ फैल रही गंदगी के कारण थी स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं और बिल्डर की मनमानी जारी है।  जब ऑनलाइन नक्शा देखा जाता है तो उसमें सरकारी कांकड़ का खसरा नंबर ही गायब है। चूँकि बिल्डर सक्षम है, इसलिए निगम प्रशासन भी मौन धारण किये हुए है। यही अगर किसी गरीब द्वारा किया जाता तो अभी तक तत्काल कार्यवाही कर दी जाती। 

कोई जवाब नहीं दिया

"पवन बढ़ावत आग को और दीप  ही देत बुझाये" वाली कहावत मामले में चरितार्थ भी होती दीख रही है, क्यूंकि जब बिल्डर से मामले में जानकारी लेनी चाही वे उपलब्ध नहीं हो सके और जब मौके पर बिल्डर के ऑफिस पर संपर्क किया गया जवाब गोलमोल ही मिलते रहे।

यह कहना है रहवासियों का

हम  वर्षों से उक्त भूमि पर मवेशी चराते आये  हैं और दोनों ही ग्रामवासियों को भली-भांति मालूम है कि जिस जगह विकास कार्य किया गया है, यह सरकारी कांकड़ है और आवागमन के लिए इस्तेमाल भी किया जाता रहा है, लेकिन बावजूद इसके बिल्डर द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।

  • नवीन चौधरी, स्थानीय निवासी

मामले में मेरे पास शिकायत प्राप्त हुई है कि गेट बंद कर दिया गया है। मेरे संज्ञान में आते ही मेरे द्वारा गेट तत्काल खुलवाया गया और दस्तावेजों की छानबीन कर आगे भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि आवागमन के रास्ते को बंद करने के साथ वहां बसे मजदूरों द्वारा लगातार गंदगी भी फैलाई जा रही है।

  • संजय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि निरंजनपुर

सरकारी कांकड़  का सर्वे नंबर 32 है और कांकड़ पर विकास कार्य कर पार्किंग की जगह बना ली गई है। इस बाबत शिकायत मुझे भी प्राप्त हो चुकी है, लेकिन बिल्डर द्वारा यह कहा गया कि उन्हें विकास की अनुमति संबंधित विभाग द्वारा दी जा चुकी है, लेकिन आज तक भी अनुमति के प्रति मुझे उपलब्ध नहीं की जा सकी  है।  

  • पटवारी निरंजनपुर