12 दिन में तीसरी बार सड़कों पर किसान
इंदौर की मंडी में गेहूं के दाम कम मिलने से नाराज एक बार फिर सड़क पर आ गए और एमआर-5 पर चक्का जाम कर दिया।
इंदौर में एक बार फिर सड़को पर उतरे किसान, एमआर-5 पर लगाया जाम
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।
सरकार के लाख दावे और प्रशासनिक अधिकारियों के कई बार मिले आश्वासन के बाद भी अन्नदाता कितने नाराज है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 12 दिन में तीसरी बार अन्नदाता किसान अपने हक के पैसे के लिए फिर सड़को पर उतर आए हैं।
इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में गेंहू का उचित मूल्य ना मिलने से नाराज किसान फिर सड़को पर हैं और एमआर 5 पर सुबह से जाम किया हुआ है। इसे पहले भी 28 मार्च और फिर 4 अप्रैल को किसान सड़को पर आ चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हो गया था। लेकिन आज फिर गेंहू की कम कीमत मिलने से नाराज किसान सड़को पर हैं।
चुनावी साल में पड़ेगा भारी
बार बार इस तरह से किसानों को नाराज करना, वो भी तब चुनावी वर्ष है, ऐसे में किसानों की अनदेखी सरकार को भारी पड़ सकती है।