कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सलमान खुर्शीद को दी नसीहत
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह गुरुवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने रेसीडेंसी पर मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी ही पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कहा कि ऐसी किताबें चुनाव के समय नहीं लाना चाहिए। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार दे दिया।
कहा- चुनाव के समय इस तरह की किताब नहीं लांच करना चाहिए
इंदौर में आए विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रियंका गांधी को भी दी सीख
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की विवादित किताब को लेकर लक्ष्मण सिंह ने कहा की चुनाव के समय इस तरह की किताबों का लॉन्च नहीं करना चाहिए। खुर्शीद एक बड़े नेता हैं, सेक्युलर पार्टी का हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें ऐसी किताब नहीं लाना थी। सलमान खुर्शीद के वायरल वीडियो “लेकर रहेंगे आजादी” को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी तो कब से मिल गई है। इस तरह की बातें बच्चों को सिखाना सही नहीं है।
इतिहास तो पढ़ लेतीं कंगना
कंगना रनौत के बयान को लेकर लक्ष्मण सिंह ने तंज कसा कि पता नहीं था, कंगना रनौत कलाकार के होने के साथ-साथ इतिहासकार भी हैं। कंगना को बयान देने से पहले इतिहास पढ़ना चाहिए। पब्लिसिटी के लिए कंगना इस तरह के बयान देती हैं। कंगना को महात्मा गांधी के ऊपर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
प्रियंका को लेना चाहिए अनुभव का लाभ
लक्ष्मण सिंह ने प्रियंका गांधी की सीखे देते हुए कहा कि वे यूपी में अच्छी मेहनत कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 400 सीटों पर यूपी में चुनाव होना है। ऐसे में वे घर बैठे प्रतिभाशाली और अनुभवी नेताओं के अनुभव का लाभ लें। इसके लिए वो हर चार बूथ पर एक नेता को जिम्मेदारी दें, निश्चित ही परिणाम बेहतर होंगे।
कोरोना प्रतिबंध हटाने में जल्दबाजी की सरकार ने
मध्यप्रदेश में हटाये गए कोरोना प्रतिबंधों को लेकर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि शासन इसमें जल्दबाजी कर रहा है। विश्वभर में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की जा चुकी है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सरकार की क्या मंशा है, ये तो सरकार ही जाने, लेकिन कोरोना प्रतिबंधों को हटाए जाने को लेकर एक बार फिर सरकार को विचार करना चाहिए।