राजेश हिंगणकर एसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर

डीआईजी ग्वालियर राजेश हिंगणकर को इंदौर क्राइम ब्रांच और मुख्यालय का एसीपी बनाया गया है। हिंगणकर की छवि दबंग पुलिस अफ़सर की है। वे इंदौर में सीएसपी और एडिशनल एसपी रह चुके हैं।

राजेश हिंगणकर एसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर
Rajesh Hingankar & Rakesh Gupta

शासन ने दो दर्जन आईपीएस अफसरों के किए तबादले

इंदौर के डीसीपी आशुतोष बागरी को डाला लूप लाइन में

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर और भोपाल में पुलिस विभाह में भारी फेरबदल हुआ है। कई आईपीएस, आईजी, डीआईजी और एसपी के ट्रांसफ़र मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग ने किए हैं। कई अफ़सर इंदौर में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

इंदौर आईजी के पद पर आईपीएस राकेश गुप्ता की पोस्टिंग हुई है। राकेश गुप्ता पूर्व में डीआईजी इंदौर रह चुके हैं। वहीं एसपी पश्चिम और ज़ोन चार के उपायुक्त रहे आईपीएस महेंद्रचंद्र जैन को ट्रैफिक इंदौर का डीसीपी बनाया गया है। वहीं आशुतोष बागरी को 17वीं वाहिनी भिंड भेजा गया है।

इंदौर में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

  • पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 के पद पर आईपीएस अमित तोलानी
  • पुलिस उपायुक्त ज़ोन 2 के पद पर आईपीएस संपत उपाध्याय
  • पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 धर्मेंद्र सिंह भदौरिया
  • पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 राजेश कुमार सिंह
  • निमिष अग्रवाल पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर
  • भगवत सिंह बिरदे को एसपी इंदौर देहात
  • रजत सकलेचा पुलिस उपायुक्त आसूचना व सुरक्षा बनाए गए हैं।

यहां देखें पूरी लिस्टः-