एआईसीसी के पांच सचिवों के बीच मध्यप्रदेश के जिलों का बंटवारा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एक्टिव हो गई है। मध्यप्रदेश के चुनाव के लिए एआईसीसी की तरफ से प्रदेश में भेजे गए एआईसीसी के पांच सचिव को पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी जिलों के रूप में बांट दी गई है।
इंदौर-भोपाल जैसे बड़े जिले कुलदीप इंदौरा के जिम्मे, कमलनाथ का जिला संजय कपूर को
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मध्यप्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AICC द्वारा भेजे गए पांच सचिवों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी है। इन जिलों में इन्हें चुनाव अभियान के साथ चुनाव संबंधी सारे प्रभार दिए गए हैं।
इस तरह हुआ जिलों बंटवारा
- कुलदीप इंदौरा को रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रायसेन, विदिशा, भोपाल और सीहोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
- संजय कपूर को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया जिले की जिम्मेदारी दी गई।
- सीपी मित्तल को टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, सतना और रीवा जिले की जिम्मेदारी दी गई।
- शिव भाटिया को शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और राजगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
- संजय दत्त को खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।