अपूर्व ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, बुद्धदेव बने प्रदेश के बेस्ट लिफ्टर

राज्य स्पर्धा में इंदौर कार्पोरेशन ने जीती टीम चैंपियनशिप

अपूर्व ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, बुद्धदेव बने प्रदेश के बेस्ट लिफ्टर

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

जबलपुर में हुई राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में  इंदौर कॉरपोरेशन अपूर्व दुबे ने क्लासिक चैंपियनशिप में 120+ वजन वर्ग में डेड लिफ्ट में कुल 307.5 वजन उठाकर प्रदेश का नवीन कीर्तिमान बनाया एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड जो की 305 किलोग्राम था उसको भी तोड़ा हैं। वहीं बुद्धदेव सिन्हा 190 किलो की बेंच प्रेस लगाकर मध्य प्रदेश के बेस्ट लिफ्टर बने। प्रतियोगिता में इंदौर कॉरपोरेशन ने पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप जीती और महिला वर्ग में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में इंदौर कॉरपोरेशन के विमल प्रजापत, दविंदर सिंह खनूजा, जे सी राठौर, श्रीराम तारे, लुइस नोरहोना, रमेश नामदेव, जितेंद्र स्वामी, मनीष  पालीवाल, शैलेन्द्र प्रजापत, विकास जोशी, दिलीप भुरिया, अखिलेश मंडलोई ने निर्णायक की भूमिका निभाई। टीम के कोच शिवशंकर ठाकुर, विजय रॉय थे और प्रबंधक अभिषेक रावल, शुभम् जैन, मनीष लश्करी रहें।

विजेता खिलाड़ियों को संघ के संजय कराड़े, रईस पटेल, नरेंद्र पाटीदार, युनुस पटेल, भीम शर्मा, सुमित पालीवाल, सुरेश चौहान ने बधाई दी।

प्रतियोगिता में इंदौर कार्पोरेशन के विजेता खिलाड़ियों के नाम 

पुरुष पॉवरलिफ्टिंग मास्टर्स 

श्री विपिन पोरकर प्रथम
श्री रमेशचन्द्र नामदेव प्रथम
श्री विमल प्रजापत द्वितीय 
श्री जे.सी. राठौर  प्रथम
श्री राम तारे   प्रथम
श्री राजेश परमार तृतीय 
श्री संजीव राजदान प्रथम 

पुरुष पॉवरलिफ्टिंग सीनियर 

विशाल गाडगे प्रथम
बुद्धदेव सिन्हा तृतीय 
सुदर्शन तिवारी तृतीय  
अपूर्व दुबे      प्रथम

महिला पॉवर लिफ्टिंग सीनियर 

सरगम चौहान प्रथम
हर्षा यादव    प्रथम 
आयुषी वर्मा द्वितीय 
रिया कौशल तृतीय 

मास्टर्स महिला 

मीरा राजदान प्रथम

पुरुष बेंच प्रेस सीनियर 

बुद्धदेव सिन्हा प्रथम
सुदर्शन तिवारी प्रथम 
परितेश पाल प्रथम

मास्टर्स पुरुष 

श्री संजीव राजदान प्रथम
श्री अशोक दुबे प्रथम 
 

महिला बेंच प्रेस मास्टर्स 

श्रीमती मीरा राजदान प्रथम