खिलाड़ियों ने किया अपने गुरु का सम्मान
गुरु पूर्णिमा पर श्री राम जिम्नेशियम के खिलाड़ियों ने अपने गुरु दिनेश पालीवाल का किया सम्मान
गुरु पूर्णिमा पर गुरु का विशेष महत्व होता है , साथ ही सनातन धर्म की संस्कृति भी है ,वैसे तो गुरु हमेशा पूजनीय होते हैं लेकिन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के पास पूजन कर उनसे आशीर्वाद लेने की परंपरा भारतीय संस्कृति में अनादि काल से रही है ! गुरू पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरूजनों को समर्पित परम्परा है
इसी मौके पर श्रीराम जिम्नेशियम के खिलाड़ियों ने अपने गुरु एवं मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ के मानक सचिव दिनेश पालीवाल जी एवं गोपाल जरिया जी का साफा बांधकर सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद लिया ! राष्ट्रीय लिफ्टर धर्मेंद्र पालीवाल ,सुमित पालीवाल ,शैलेन्द्र जोशी ,मनीष पालीवाल ,विपिन पाटीदार , सौरभ मालवीय ,नरेंद्र पाटीदार ,सुरेश चौहान NIS कोच जीतेन्द्र स्वामी ,राष्टीय रिकॉर्ड होल्डर अपूर्व दुबे ,विशाल गाडगे के साथ कई खिलाडियों ने साफा बांध दिनेश पालीवाल का सम्मान किया !
स्वाभाव से बेहद सरल और सौम्य श्री दिनेश पालीवाल ने आशीर्वाद स्वरुप सभी खिलाड़ियों को कहा की आप लोग मेरा सम्मान कर रहे हैं लेकिन साथ ही अपने माता पिता और संस्कारों का भी सम्मान करते रहें ! उन्होंने कहा श्री राम जिम की परंपरा रही है कि यहां सिर्फ खिलाड़ी ही तैयार नहीं होते यहां पर युवाओं को संस्कार और राष्ट्रप्रेम भी सिखाया जाता हे ! यही कारण हे श्री राम जिम ने कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किये हे ! उन्होंने अपने इष्ट देव बजरंगबली के बारे में कहा कि हम सभी आयरन स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं जिसमें ताकत का विशेष महत्व हे और एकमात्र देव बजरंगबलि ही ताकत के पर्याय है इसलिए हम सभी के लिए जरूरी हो जाता है कि हम बजरंगबली को अपना गुरु माने और उनके दिखाए मार्ग पर चलते रहे !