क्रिप्टोकरंसी में इंवेस्टमेंट का झांसा देकर 75 हजार ठगे

क्रिप्टोकरंसी के नाम पर इंदौर के शख्स से 75 हजार की ठगी करने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच इंदौर ने त्वरित कार्रवाई की, जिस पर ठग ने 20 घंटे के भीतर राशि लौटा दी।

क्रिप्टोकरंसी में इंवेस्टमेंट का झांसा देकर 75 हजार ठगे
Symbolic Photo

क्राइम ब्रांच इंदौर ने 20 घण्टे में वापस दिलवाई ठगी गई राशि

ठग ने 10 गुने तक फायदा दिलाने का कहकर की ऑनलाइन ठगी

साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर मिली शिकायत पर कार्रवाई

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

डीसीपी (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं एसीपी (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद ने बताया कि मनीष जोशी के साथ ठगी करने वाले ने टेलीग्राम एप के माध्यम से संपर्क कर आवेदक को क्रिप्टोकरंसी मे इंवेस्ट कर 5 से 10 गुना फायदा दिलाने का आश्वासन देकर 75 हजार रुपए ठग लिए थे।

ठग ने एक वॉलेट आईडी किसी को शेयर ना करने का कहकर टेलीग्राम पर भेजी और आवेदक को झूठे विश्वास मे लेकर 12 जनवरी की आधी रात को 1000 BUSD जमा कराने को कहा गया। आवेदक ने ठग के झांसे मे आकर तत्काल 1000 BUSD जमा किये गये और ठग ने आवेदक को टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया।

जैसे ही कार्रवाई शुरू की, ठग ने लौटाए रुपए

क्राईम ब्रांच इन्दौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम ने आवश्यक जानकारी लेकर ठग के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की, जिसके भय से ठग ने आवेदक से ठगे 1000 BUSD क्रिप्टोकरंसी, जिसकी भारतीय मुद्रा कीमत 75 हजार रूपये है, आवेदक के बैंक खाते में वापस कर दिए गये ।

हर ठगी की सूचना दें साइबर सेल को

इंदौर पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा अधिक लाभ का लालच देकर किसी भी नई करंसी को खरीदने या बेचने के लिये ठग द्वारा भेजी गई कोई भी वॉलेट आईडी मे लेन-देन ना करें, अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दें या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन नंबर (704912-4445) पर सूचित करें।