महालक्ष्मी नगर में लग रहे मोबाइल टावर की अनुमति निरस्त

कलेक्टर मनीष सिंह ने महालक्ष्मी नगर सेक्टर-R के आवासीय उपयोग के भवन पर रहवासियों की आपत्ति और विरोध बावजूद लगाए जा रहे मोबाइल टावर की अनुमति को निलंबित कर दिया है।

महालक्ष्मी नगर में लग रहे मोबाइल टावर की अनुमति निरस्त
Symbolic Photo

कलेक्टर के आदेश के बाद नगर निगम ने तत्काल रुकवाया टावर का काम

रहवासियों की शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने जनहित में लिया फैसला

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

रहवासियों ने मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को लेकर टावर लगाए जाने पर रोक लगाने की मांग की थी। वर्ष 2019 में महालक्ष्मी नगर सेक्टर -R के प्लाट नंबर 139 के भवन मालिक मोहिनी गेहलोद द्वारा टावर लगाने वाली कंपनी मैसर्स इंडिया विजन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के साथ अनुबंध कर मोबाइल टावर लगाया जा रहा था। तब भी महालक्ष्मी नगर सेक्टर आर के रहवासियों द्वारा कड़ी आपत्ति ली गई थी।

टावर के रेडिएशन से कालांतर में रहवासियों की स्वास्थ संबंधी परेशानियों को देखते हुए आवासीय क्षेत्र में टावर नहीं लगाने की मांग की थी। जिस पर नगर निगम द्वारा उक्त भवन पर जारी की गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन मैसर्स इंडिया विजन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा जिला प्रशासन को नगर निगम द्वारा अनुमति निरस्त किए जाने और रहवासियों की आपत्ति को छुपाते हुए टावर लगाने की अनुमति पुन: प्राप्त कर ली गई।

2 दिन में खड़ा कर लिया था टावर

कंपनी ने मौके पर विशाल टावर 2 दिन में खड़ा कर दिया गया। जिस पर पुन: रहवासियों द्वारा आपत्ति ली गई और संपूर्ण प्रकरण की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह एवं एडीएम अजय देव शर्मा के संज्ञान में लाई गई। जिस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने हजारों रहवासी के जनहित को ध्यान में रखते हुए अनुमति निलंबित करने का फैसला लिया।

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भवन पर टावर लगाने की कार्रवाई को तत्काल रुकवाया। कार्रवाई पर समस्त रहवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम का आभार मना है।