जोया किन्नर मर्डर केस
आरोपी की रिमांड आज हो रही हे समाप्त
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
आरोपी की निशानदेही पर मृतक जोया का मोबाइल आरोपी नूर मोहम्मद द्वारा अपने ही घर में ही छुपाया गया था वो पुलिस को मिल चूका है और जो जोया ने पेरो में पायजेब और कान के झुमके पहने हुए थे वो भी आरोपी के निशानदेहि पर पुलिस ने प्राप्त कर लिए है ! खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है की शव का डीएनए टेस्ट करवाया जायेगा हालाकि परिजनों ने शव को पहचान लिया हे लेकिन फिर भी लाश का चेहरा काफी बिगड़ चूका था इसके लिए एक बार डीएनए से कन्फर्म करेंगे की ये जोया की ही लाश है इसलिए डीएनए सेम्पल लेकर जाँच करेंगे !
ज्ञात हो की खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ३० अगस्त को नगर निगम सफाई कर्मी को सफाई के समय बोरे में बंद आधी लाश मिली थी पुलिस की तत्परता से इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया गया और मर्डर की इस गुत्थी को मात्र २४ घंटे से कम समय में सुलझा कर आरोपी को पकड़ लिया गया !
बताया जाता है की जो अज्ञात शव पुलिस को प्राप्त हुआ था जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही थी और उसके हाथपैर बंधे हुए थे वह जोया नाम के किन्नर का था ! मोके पर एफएसएल की टीम बुलाई गयी व् स्निफर डॉग की मदद से शव का आधा हिस्सा ढूंढा गया लेकिन वह कही नहीं मिला, मुखबिर की सुचना पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे मोके से आधे शव के साथ धरदबोचा !