फरार फर्जी डॉक्टर, 420,467,468,471 का आरोपी देवी अहिल्या के संचालक अजय हार्डिया पर पुलिस ने घोषित किया 5000 का इनाम

शिप्रा थाने में दर्ज 420 के मामले में फरार चल रहे आरोपी अजय हार्डिया पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया है! आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुका है और इस पर विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी के भी कई आरोप पहले लग चुके हैं!

फरार फर्जी डॉक्टर, 420,467,468,471 का आरोपी देवी अहिल्या  के संचालक अजय हार्डिया पर पुलिस ने घोषित किया 5000 का इनाम
Ajay Hardiya

देवी अहिल्या ट्रस्ट जो कि  नौलखा क्षेत्र में आनंद नगर  चितावद पर स्थित है के संचालक और फर्जी डॉक्टर अजय हार्डिया पिछले कई दिनों से  तीन मामलों में  फरार चल रहा है!  पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने फरार चल रहे आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित किया है!  बता दें आरोपी अजय हार्डिया के साथ दो और भी आरोपी है जिनमें से एक को अग्रिम और एक को नियमित जमानत मिल चुकी है लेकिन आरोपी अजय हार्डिया अभी भी फरार है और जमानत के लिए प्रयासरत है !

अजय हार्डिया पर इसके पहले खुद कलेक्टर और इंदौर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने पर एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं !  आरोपी अजय हार्डिया आदतन अपराधियों की श्रेणी में आता है और आनंद नगर रहवासी संघ भी आरोपी पर कई शिकायतें दर्ज करा चुका है और जमीन की धोखाधड़ी में भी इसका नाम कई जगह शामिल है !

सहकारिता को हथियार बनाकर अपराध करने में माहिर अजय हार्डिया कई जगह सहकारी संस्था के माध्यम से जमीनों की जादूगरी कर चुका है !  आरोपी के हाथ इतने लंबे हैं की सारे सबूत होने के बावजूद भी जिम्मेदार कार्यवाही नहीं कर  रहे हैं

अदालत की अवमानना कर रहा आरोपी अजय हार्डिया 

इंदौर विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई f.i.r. पर आरोपी पहले भी जमानत ले चुका है और मामला संयोगितागंज थाने से संबंधित था !  अदालत ने आदेश में स्पष्ट लिखा था कि हर 15 दिन में आरोपी को थाने में हाजिरी देना है जिस पर भी आरोपी वर्ष 2017 से नदारद है !  अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आरोपी की जमानत को निरस्त करने के लिए भी अदालत से पत्राचार कर चुके हैं !  कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी  पुलिस महानिदेशक के शहर में दौरे के कारण उपलब्ध नहीं हो सकी है !