जिस होटल में की थी तोड़फोड़, पावडर ने वहीं निकाली झाड़ू
होटल में तोड़-फोड़ करने वाले गुंडों का खजराना पुलिस ने जुलूस निकाला। उन्हें उसी होटल में ले जाकर वहां के बर्तन साफ करवाए और होटल में झाड़ू लगवाई। इसके बाद सभी बदमाशों की हेकड़ी निकल गई और वे माफी मांगते नजर आए।
खजराना पुलिस ने पावडर और उसके साथियों से होटल के बर्तन भी मंजवाए
गुंडों की निकली हवा, कान पकड़कर होटल स्टॉफ और रहवासियों से मांगी माफी
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
कुछ दिनों पहले इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ठंडी रोटी देने के नाम पर एक होटल में जमकर तोड़ फोड़ मचाई थी। होटल मालिक ने इस घटना के बाद खजराना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद से ही सभी बदमाश फरार थे। पुलिस ने न केवल बदमाशों को गिरफ्तार किया बल्कि उनकी सारी हेकड़ी भी निकाल दी।
नशे में धुत्त रफीक पावडर और उसका बेटा छोटू उर्फ फरीद उर्फ शाहरुख, आसिफ के साथ पावडर के नाबालिग भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिस वक्त बदमाशों पर दबिश दी उसी दौरान बदमाशों ने कूदकर भागने की नाकाम कोशिश की और अपने हाथ और टांग तुड़वा बैठे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अनूठा सबक सिखाया।
गुंडों ने होटल में लगाई झाड़ू
सबक सिखाने के लिए पुलिस बदमाशों को उसी होटल में ले गयी जहां ठंडी रोटी मिलने पर उन लोगों ने तोड़-फोड़ मचाई थी। इसके बाद बदमाशो ने बकायदा होटल के मालिक और स्टॉफ से माफी मांगी और उसके बाद बर्तन मांजने के साथ टेबल साफ कर झाड़ू भी लगाई। इसी दौरान क्षेत्र के लोगो ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। बदमाश यह भी बोलते नजर आए कि अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
देखिए पूरी खबर हमाारे चैनल पर
पुलिस को मिला सम्मान
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की होटल में विवाद करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसके बाद सभी ने अपनी गलती की माफी होटल मालिक एवं स्टाफ से मांग ली है। खजराना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खजराना क्षेत्र के रहवासियों ने थाने पहुंचकर टीआई दिनेश वर्मा और स्टॉफ का सम्मान भी किया।