क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ 40 के करीब वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। वह केवल मंहगी गाड़ियों को निशाना बनाता था और सप्लाई मुख्य रूप से दिल्ली में थी।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं वाहन चोरी के 40 प्रकरण, कई मामलों में फरार
फ्लाईट से आकर मंहगी गाड़ियों को बनाना था निशाना, दिल्ली में थी सप्लाई
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना लसूड़िया ने राजस्थान के शातिर वाहन चोर रतन सिंह उर्फ शेरसिंह पिता बत्तू सिंह मीणा उम्र-47 वर्ष हाल निवासी-सेक्टर 69 पिरामढ एरमंड होम्स फ्लेट नं. 604 टावर नं. 10 गुढगांव थाना बादशाहपुर (हरियाणा) को पकड़ा।
रतन सिंह मीणा जिस कंपनी की गाड़ी चोरी करते थे उसी कंपनी की दूसरी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट लगाता था। उसके खिलाफ गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में वाहन चोरी के करीबन 40 अपराध दर्ज हैं। वह दिल्ली से एक डिवाइज लेकर आता और इसके माध्यम से हैरियर, बलेनो जैसी गाड़ियों को चोरी करता। चोरी के वाहन राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली भेजता था।
अलसुबह करते चोरी
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त राजेश हिंगणकर ने बताया कि आरोपी अपने गैंग के सदस्यों के साथ दिन में शहर में रेकी करते एवं सुबह-सुबह 4 से 6 के मध्य गाड़ियों को चोरी करके ले जाते। आरोपी ने इंदौर में लसूडिया से हैरियर एवं खजराना से बलेनो गाड़ी चोरी कर ले जाना स्वीकार किय। अन्य राज्यों में दर्ज कई अपराधों में आरोपी फरार है, जिसकी जानकारी इंदौर पुलिस ले रही है।
फ्लाईट से आता था चोरी करने
आरोपी वाहन चोरी करके राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली में भेजता और वापस फ्लाइट से इंदौर आकर नई गाड़ी चोरी करके ले जाता। उससे इंदौर की कई और चार पहिया वाहन चोरियों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर अन्य चोरीयो के बारे में और किन-किन लोगों कोवाहन बेचे हैं, इसके संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।