इंदौर-उज्जैन संभाग से 10 हजार किसान पहुंचेंगे दिल्ली

दिल्ली में होने वाली किसान गर्जना रैली में भारतीय किसान संघ की रचना अनुसार उज्जैन और इंदौर संभाग के राजस्व 16 जिले और संघ के 18 जिले से 10 हजार किसान दिल्ली की रैली में छोटी गाड़ियों, बस और ट्रेन से पहुंचेंगे। इसकी योजना जिलेवार बनाई गई।

इंदौर-उज्जैन संभाग से 10 हजार किसान पहुंचेंगे दिल्ली
BHartiya Kisan Sangh Meeting

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान गर्जना रैली को लेकर भारतीय किसान संघ की रणनीति तैयार

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत की प्रांत स्तरीय बैठक रामबाग स्वदेश भवन इंदौर में संपन्न हुई, जिसमें सभी जिलों के प्रभारी प्रांत अधिकारी उपस्थित रहे।

इसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने मार्गदर्शन किया। हाल ही में भोपाल में हुई किसान शंखनाद रैली की समीक्षा की गई, जिसमें मालवा प्रांत के 7422 कार्यकर्ता व किसान बंधु भोपाल पहुंचे थे। अपनी उपज के लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए देश दुनिया में एमआरपी और एमएसपी का भेद समाप्त करने के लिए भारतीय किसान संघ संघर्षरत है। 5 दिसंबर को अपनी मांगों के संबंध में अपने क्षेत्रवार सांसदों को ज्ञापन दिया गया था।

रैली के लिए जगाएंगे समाज को भी

प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए ग्राम संपर्क अभियान, पत्रक वितरण, पत्रकार वार्ता सहित विभिन्न माध्यमों से समाज का जागरण करते हुए सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जाना है। सरकारों को हमेशा ऊंची सुनने की आदत है। उसी आवाज में सुनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने करते हुए कहा कि सभी जिले, जिन्हें जो लक्ष्य दिया गया, उस अनुसार संख्या दिल्ली पहुंचे और 15 दिसंबर को हर जिला केंद्र पर जिला अध्यक्ष, मंत्री, प्रचार प्रमुख पत्रकार वार्ता के माध्यम से विषय रखें।

इन मांगों पर है सरकार से तकरार

अतुल माहेश्वरी प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने बताया कि भारतीय किसान संघ ने कभी नहीं कहा, चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो। हम कहते हैं कि देश का भंडार भरेंगे, लेकिन कीमत पूरी लेंगे। हमने हमारी जिम्मेदारी पूरी की, अब सरकार की बारी है। वह हमारी इन मांगों को पूरा करे-

  • किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य दे। जिस प्रकार देश में महंगाई बढ़ती है, उस अनुपात में किसान की उपज का मूल्य भी बढ़ना चाहिए।
  • कृषि आधारों पर जीएसटी समाप्त की जाना चाहिए। देश की आयात-निर्यात नीति किसान हितैषी बनाई जाना चाहिए।
  • प्रत्येक देसी गौ माता पर 900 रुपए प्रतिमाह प्रति गाय अनुदान दिया जाना चाहिए।
  • खाद पर दी जाने वाली सारी सब्सिडी खत्म कर, सीधे किसानों के खातों में डाली जाए। खाद बाजार में खुला होना चाहिए, ताकि कालाबाजारी बंद हो और किसानों को अपनी आवश्यकतानुसार खाद मिले।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार मनावर, रेवाराम सेठ खंडवाप्रांत, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायणपटेल इंदौर, प्रांतमंत्री शांतिलाल जी शर्मा महिदपुर, भारत सिंह बैस उज्जैन, महेश ठाकुर धार, राजेंद्र शर्मा युवा प्रमुख, धर्मेंद्र गुर्जर खंडवा-इंदौर संभाग अध्यक्ष, श्याम सिंह पवार खरगोन, रघुनंदन जी पाटीदार मंदसौर, मोहन जी बोरदा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी इंदौर महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती द्वारा दी गई।