एनीमिया मुक्त इंदौर के अभियान का प्रथम चरण

भारत विकास परिषद मालवा शाखा इंदौर दिनांक 22 मई 2022 को शांति नगर मुसाखेड़ी में एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

एनीमिया मुक्त इंदौर के अभियान का प्रथम चरण

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क -इंदौर 

शिविर के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया , विशेष अतिथि के रुप में रितु छाबड़ा (मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण अध्यक्ष जिला इंदौर) एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल तोतला उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत शाखा पालक  राजकुमार साबू ने  मालवा शाखा द्वारा आने वाले समय में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

हीमो ग्लोबिन परीक्षण शिविर मे लगभग 110 महिलाओं एवं बच्चियों का परीक्षण किया गया। लगभग 60 महिलाओं को 3 महीने की दवाईयां एवं गुड़ - चना प्रदान किया गया। साथ ही इन महिलाओं को एक कूपन दिया गया जिससे वह 3 महीने बाद पुनः निशुल्क हीमो ग्लोबिन परीक्षण करा सकें। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मालवा शाखा के सदस्यगण गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी लेकर आए थे।

करीबन 70 से 80 बच्चों को स्टेशनरी एवं खिलौने दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी, सचिव नितेश मुछाल, उपाध्यक्ष अरविंद धूत, महिला प्रमुख  पंखुड़ी दरक महिला उप प्रमुख बरखा  अग्रवाल कोषाध्यक्ष अविनाश जैन चिकित्सा प्रभारी रितेश सोमानी, कार्यक्रम प्रभारी  प्रवीश निहारिका जैन, प्रमोद  जैन प्रांतीय प्रचार सचिव अक्षत झवर, शाखा सदस्य डॉक्टर सर्वेश डॉक्टर  राधिका मारू प्रकाश शर्मा , उमेश राठी, श्वेता माहेश्वरी, रेखा सोमानी, मोहित भंडारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान माही अकैडमी के संचालक श्री हरीश जी गगरानी एवं उनके स्टाफ का भी सहयोग रहा।