खजराना फ्लाई ओवर नहीं , "श्री गणेश सेतु " होगा नाम
शहर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने किया जनता की आस्था का सम्मान ,द्रुत गति से बने फ्लाई ओवर को किया श्री गणेश को समर्पित अब कहलायगा श्री गणेश सेतु,प्राध्यकरण की बोर्ड मीटिंग में तुरंत पारित हुआ प्रस्ताव
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
सिर्फ शहर ही नहीं पुरे देश की आस्था का केंद्र खजराना ,जहाँ प्रथम पूज्य श्री गणेश विराजमान हैं ,इंदौर के लिए कहा जाता हे की यहाँ कोई आये और श्री खजराना गणेश के दर्शन कर पोहे जलेबी नहीं खाये तो उसका इंदौर आना व्यर्थ हे !
इंदौर विकास प्राधिकरण ने रिकॉर्ड समय में फ्लाई ओवर का निर्माण कर जहाँ इतिहास रच डाला वहीँ जनता की आस्था का सम्मान उस फ्लाईओवर का नाम श्री गणेश सेतु रख भी कर दिया ! लगभग ४५ करोड़ की लागत से बना फ्लाईओवर शहर के ट्रैफिक को कम करने में बड़ा सहायक सिद्ध हो रहा हे ! जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियो की भी मंशा रिंग रोड को ट्रैफिक सिग्नल विहीन करने की हे ! जहाँ रिंग रोड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुँचने में लगभग 1 घंटे का समय लगता था अब वही मात्र २० मिनट का हो गया हे ,साथ ही रिंग रोड के आस पास बसे रहवासियों को भी बड़ी राहत मिली हे !
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने संभागायुक्त दीपक सिंह ,जिलाधीश आशीष सिंह ,प्राधिकरण सीईओ आर पी अहिरवार के साथ समस्त बोर्ड का धन्यवाद दिया और मांग करी की पुल के निचे का हिस्सा भी श्री गणेश के प्रति आस्था दर्शाते हुए एवं मंदिर परिसर की भव्यता के अनुरूप ही विकसित किया जाए !