वार्ड 37 और 40 में आई बाढ़ ,बारिश की नहीं ड्रेनेज के पानी की

सड़कों पर बह रहा ड्रेनेज का पानी ,शहर में बढ़ रहा डेंगू का खतरा और दोनों ही वार्ड की जनता खतरे से खेलने को मजबूर ,हर तरफ बहाने बाजी लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं ,क्या शहर बनेगा सातवी बार स्वत्छता का सिरमौर ? हो रहा सिर्फ क्राइसेस मैनेजमेंट ,स्थाई हल पर ध्यान नहीं

वार्ड 37 और 40 में आई बाढ़ ,बारिश की नहीं ड्रेनेज के पानी की

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

वार्ड 37 और 40 के बीच में बसे  धीरज नगर की सड़कों पर लगातार ड्रेनेज का पानी सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से बह रहा हे ! हालत इतनी भयावह हे की वहां की जनता का अपने घरों में रहना दूभर हो चुका हे ! लगातार आ रही समस्या पर निगम अधिकारी ध्यान देना भी उचित नहीं समझ रहे ,लगातार संपर्क साधने की कोशिश होती रही लेकिन सभी ज़िम्मेदारों की फोन कवरेज क्षेत्र से बहार बने हुए हैं ! रहवासियों का कहना हे की यह पहला मौका नहीं जब सड़कों पर ड्रेनेज का पानी इस कदर फ़ैल चूका हे ,लगभग हर साल यह परेशानी आती रहती हे ,उनका कहना हे हर बार शिकायत की जाती ,कभी कभार निगम द्वारा समस्या को त्वरित समाधान कर दिया जाता हे लेकिन स्थाई हल निकलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा !  

सर्वविदित हे की बारिश ख़तम होते जैसे ही मौसम में ठंडक आना शुरू होती हे मछरों का प्रकोप भी बढ़ने लगता हे ,और अगर सडकों पर इस कदर पानी हमेशा भरा रहे तो यह प्रकोप और भी कई गुना बढ़ जाता हे , जिसके कारण बिमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता हे ! लेकिन निगम के अधिकारीयों को यह छोटा सा तथ्य भी शायद मालूम नहीं !  अगर यही हाल बना रहा तो निश्चित रूप से इस बार स्वत्छता का परचम लहराने में शहर को अत्यधिक कठिनाई होगी ,जहाँ इस शहर के बाशिंदों का उदहारण पुरे देश में दिया जाता हे निगम अधिकारीयों का यह कृत्य कहीं न कहीं उन बाशिंदों के साथ भी धोखा ही होगा !

क्षेत्रीय पार्षदों का कहना हे :

पुष्पेंद्र पाटीदार (पार्षद वार्ड 40 ) : उक्त क्षेत्र में यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई हे,इसके पहले स्वयं मैंने अधिकारीयों को समस्या से अवगत कराया हुआ हे ! दरअसल यहाँ से गुजरने वाली ड्रेनेज लाइन में 3 वार्ड 37 ,38 और 40 की भी लाइन जोड़ी जा चुकी हे ,लोड अधिक होने और लाइन छोटी होने के कारण अत्यधिक दबाव बनता हे ! जिस भी दिन नलों में पानी आता हे उस दिन यह समस्या और बढ़ जाती हे ! अधूरी पड़ी MR 9 पर जो सब्ज़ी मंडी लगाती हे वहां के व्यापारियों द्वारा भी चेम्बरों में सब्ज़ियां फेंक दी जाती हे जिसके कारण लाइन चौक होने जैसी समस्या खड़ी हो जाती हे ! 

संगीता महेश जोशी (पार्षद वार्ड 37 ) : लाइन में अत्यधिक दबाव बना हुआ हे और साई श्रद्धा ,गुरुनानक नगर ,धीरज नगर ,MR 9 होते हुए यह लाइन रिंग रोड पर मिलती हे ,लाइन छोटी होने के कारण और अवैध सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों द्वारा चेम्बरों में सब्ज़ियां फेंकने के कारण दबाव और बढ़ जाता हे ,मंडी को स्थानान्तरित करने के लिए भी कई बार अधिकारीयों को लिख चुके हैं और अंतिम निर्णय उन्हें ही लेना हे ! 

अधूरी पड़ी हे MR 9 

बता दें वर्ष 2000 में बिना स्वीकृति के बनी MR 9 कई वर्षों से अधूरी पड़ी हे जिस पर अब अवैध रूप से अब मटन की दुकानें और सब्ज़ी मंडी लगने लगी हे ,बेशक अधूरी सड़क को पूरा करने के बात हर बार होती हे लेकिन ज़मीनी स्तर पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा ! एक क्षेत्रीय रहवासी ने बताया की कल रात नर्मदा लाइन भी इसी  स्थान पर फुट गयी थी जिसके कारण और परेशानी बढ़ गयी ,वहीँ जब ज़िम्मेदारों से बात की गयी तो उनका कहना हे पीने के पानी का रखरखाव LnT द्वारा किया जाता हे लेकिन उन्हें भुगतान नहीं होने  की दशा में कंपनी ने भी कार्य रोका हुआ हे !