मध्यप्रदेश के स्कूलों में हिजाब होगा बैन

कर्नाटक में हिजाब का विवाद गहराने के बाद मध्यप्रदेश शासन ने घोषणा कर दी है कि एमपी के स्कूलों में हिजाब बैन रहेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर विवाद खड़ा होने का आसार है।

मध्यप्रदेश के स्कूलों में हिजाब होगा बैन
Hijab Ban in MP

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री का ऐलान

एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने कहा कि ड्रेस कोड जरूरी होगा

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हम अनुशासन को प्राथमिकता देंगे, प्रदेश में हिजाब को पूरी तरह से बैन किया जाएगा। सभी स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड लागू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ड्रेस कोड के नियम पर काम कर रहा है। आगामी सत्र के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी।

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं के हिजाब पर बैन के बाद अब मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पूरी तरह से बैन रहेगा। हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है। हिजाब पहनकर स्कूल आने की किसी को अनुमति नहीं होगी। मध्यप्रदेश में स्कूल ड्रेस कोड के अनुसार ही बच्चों को ड्रेस पहनना होगा।  

सरल होगी बोर्ड परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड परीक्षाएं सरल होने का भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के पेपर सरल रखे जाएंगे। बड़े प्रश्नों की जगह पेपर में लघु प्रश्नों को ज्यादा स्थान दिया जाएगा। सिलेबस से 70 फीसदी प्रश्न ही पूछे जाएंगे। वहीं 5वीं और 8वीं के एग्जाम बोर्ड पद्धति से ही होंगे और सभी परीक्षाएं मार्च के अंत तक हो जाएंगी।