अक्षय-इमरान की “सेल्फी” हो सकती है वायरल

अक्षय कुमार इस बार सुपर स्टार के किरदार में आए हैं, अपनी फिल्म `सेल्फी’ लेकर। इसमें उनका साथ दिया है आयुष्मान खुराना ने। हालांकि फिल्म 2019 में आई मलयालयम फिल्म `ड्राइविंग लाइसेंस’ की कॉपी है, लेकिन मलयालम फिल्म का हिंदी डब वर्सन आया नहीं और इस बार अक्षय ने बाजी मार ली, डब्ड वर्सन आने के पहले हिंदी रीमेक बनाकर।

अक्षय-इमरान की “सेल्फी” हो सकती है वायरल
Selfie Movie Review

सुपर स्टार के अभिमान और आम आदमी के आत्मसम्मान की जंग

फिल्म रिव्यू. एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क।

हालांकि धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से जैसी उम्मीद की जाती है, उस पर यह फिल्म खरी नहीं उतरती, फिर भी एक मनोरंजक फिल्म है और अब जबकि अच्छी फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ है, इसे देखा जा सकता है।

फिल्म शुद्ध रूप से पारिवारिक है, न कोई वल्गर सीन, न हिंसा, न द्विअर्थी संवाद। पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है। कई जगह हंसाने और गुदगुदाने के साथ इमोशनल भी कर देती है। हालांकि अक्षय कुमार का स्टारडम भी कम हो रहा है, ऐसे में इस फिल्म पर भी इसका असर नजर आता है।

प्लॉट –

सुपर स्टार विजयकुमार शूटिंग के लिए भोपाल आता है। यहां उसे याद आता है कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है और उसे नया लाइसेंस बनवाने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए वो भोपाल आरटीओ ऑफिस जाता है, जहां आरटीओ सब-इंसपेक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल को ही उसका लाइसेंस बनाना है। ओमप्रकाश यूं तो विजय का बहुत बड़ा फैन है, लेकिन कुछ ऐसी गलतफहमी होती है कि विजय, ओमप्रकाश की बेइज्जती कर देता है। इसके बाद दोनों के बीच लाइसेंस को लेकर टकराव होता है और इसमें कौन जीतता है, इसके लिए फिल्म देखें तो ही बेहतर है।

डायरेक्शन-

राज मेहता ने सीन-दर-सीन कसावट बनाए रखी। पूरी फिल्म में एक भी बोझिल सीन नहीं है, न ही जबर्दस्ती के ठूंसे हुए गाने। कलाकारों से उनकी क्षमता के हिसाब से काम लेने का काम राज ने बेहतर ढंग से किया है, फैंस वाले सींस, जिनमें पब्लिक की भारी भीड़, नजर आती है, उसमें भी पकड़ बनाए रखी है। साथ ही भोपाल की लोकेशंस को भी बाखूबी शूट किया गया है।

एक्टिंग-

अक्षय अब चुकते जा रहे हैं, यह साफ देखा जा सकता है। हां इमरान ने जरूर लोहा मनवा दिया। कोई मान ही नहीं सकता कि कभी सीरियल किसर का टैग लेकर घूमने वाले इमरान से इतनी अच्छी अदाकारी भी देखने को मिलेगी। पूरी फिल्म इन्हीं दो कलाकारों पर टिकी हुई है। साथी कलाकार फिलर्स हैं, जिन्होंने यह काम पूरी ईमानदारी से निभाया है।

क्यों देखें –

इस सप्ताह कोई दूसरा बेहतर विकल्प भी नहीं है। गर्मियों की आहट शुरू होने के साथ परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने को है, ऐसे में थियेटर्स में दर्शकों का टोटा तो है, फिर भी फिल्म देखने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। पैसे और समय दोनों की वसूली हो जाएगी, इरिटेशन नहीं होगा, यह गारंटीड है।

कास्ट एंड रिटर्न –

फिल्म का बजट 110 करोड़ रुपए है और पहले दिन का कलेक्शन 2.9 करोड़ का रहा।

रैटिंग – वैल्यू फॉर मनी – 6.5/10 स्टार, वैल्यू फॉर टाइम – 7.5/10 स्टार

आईएमडीबी रैटिंग – 7.6/10 स्टार  

क्रू एंड कास्ट के लिए विकीपीडिया के लिए यहां क्लिक करके देख सकते हैं –

https://en.wikipedia.org/wiki/Selfiee 

या आईएमडीबी के लिए यहां क्लिक करके देख सकते हैं –

https://www.imdb.com/title/tt15516726/fullcredits/?ref_=tt_ql_cl