महापौर  इन एक्शन

एक्सपोज़ लाइव की खबर पर तुरंत लिया संज्ञान

महापौर  इन एक्शन

 द एक्सपोज़ लाइव  न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

कल हमने    वार्ड नंबर ३१  जॉन क्रमांक ७  में विजयनगर से रेडिसन चौराहे  रोड पर सड़क के लेवल से करीब 1 फुट ऊंचे  स्टॉर्म वाटर लाइन चेंबर  के बारे  में खबर को प्रकाशित किया था जिसके कारण  बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुवा था !  खबर पर किसि भी ज़िम्मेदार अधिकारियों ने तो संज्ञान नहीं लिया जब विजयनगर जोनल अधिकारी  शांति लाल यादव से संपर्क  करने की कोशिश करी  वह फोन पर उपलब्ध ही नहीं हुए और होना भी यही था क्यूंकि उनके बारे में पूरा शहर जनता हे की वे कभी भी किसी का फोन नहीं उठाते हे और जब तक बात गले तक नहीं आ जाये किसी काम को आसानी से नहीं करते  ,  निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल भी दूरभाष पर उपलब्ध नहीं हो पाई ! मामले में जब  कार्यपालन यंत्री जल यंत्रालय  से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी चेम्बरों  के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर  करी लेकिन मामले को देख कर कार्यवाही करने की बात कही !  अंततः जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव से संपर्क किया गया तो उन्होंने  खबर मिलने और उसके तुरत बाद अधिकारीयों को चेम्बरों को दुरुस्त  करने का निर्देश देने की बात कहीं और आज सुबह से ही रोड पर चेंबर दुरुस्ती का कार्य शुरू हो चूका हे !

यह शहर की विडंबना ही हे की छोटी छोटी सी  बातें निगम के ज़िम्मेदार अधिकारी नज़रअंदाज़ करते आते हैं और यही छोटी छोटी बातें शहर की जनता के लिए खतरा बन जाती हैं कई बार तो जानते बुझते भी चीज़ों को जस का तस छोड़ दिया जाता हे ,खुद सज्ञान ले कर शहर हित   में  निगम अधिकारी प्रायः कोई कार्य नहीं करते ! जनप्रतिनिधि भी निगम के वरिष्ठ अधिकारीयों से इन्ही बातों को लेकर अच्छे  खासे ख़फ़ा भी चल रहे हैं ! अब जब महापौर एक्शन में आ ही चुके हैं तो उम्मीद की जा सकती हे की जल्द ही जनप्रतिनिधियों की इस शिकायत की अधिकारी नहीं सुनते को  दूर कर दिया जायेगा !