पावर लिफ्टिंग फेडरेशन कप का विधिवत हुआ शुभारंभ
श्री राम जिम रोबोट चौराहे पर मध्य प्रदेश के इंदौर में दूसरी बार फेडरेशन कप का आयोजन हुआ, शुभारंभ गणमान्य अतिथियों ने किया
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विगत 4 वर्षों में दूसरी बार पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता फेडरेशन कप 2023 का शुभारंभ विधायक महेंद्र हार्डिया,म.प्र. युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे , डीसीपी जोन 2 अभिषेक आनंद, राजाराम उस्ताद, पावर लिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार , इंडिया के जनरल सेक्रेटरी जे जोसेफ पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू,जिला लोकअभियोजक अभिजीत राठौर ,अतिरिक्त लोक अभियोजक चंद्रशेखर चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनगरा , सचिव राहुल जैन कोषाध्यक्ष विपिन पाटीदार ,पूर्व पार्षद सुनील पाटीदार ,पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार के साथ कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ
आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनगरा और राहुल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग भारतवर्ष से 170 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और यही पर श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में होगा आगे उन्होंने बताया कि इस बार कई रिकॉर्ड भी टूटने की संभावना है! विधायक हार्डिया ने अपने संबोधन में श्री राम जिम द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रिय स्तर की प्रतिस्पर्धा को काफी सराहा और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ! वही डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना था कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में एक नई ऊर्जा पैदा करते हैं जिससे राष्ट्र में एक युवा शक्ति का सृजन होता है !
श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप एसोसिएशन के साथ मिलकर लगातर आयोजन करवाता है ।प्रतियोगिता 29 तारीख तक जारी रहेगी