इंदौर के 400 युवाओं को मिलेगी नौकरी

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इंदौर के 400 युवाओं को मिलेगी नौकरी

द एक्सपोज़ लाइव टिवी न्यूज़ नेटवर्क

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र के वितरण के साथ ही, विभिन्न गतिविधियों के अलावा रोजगार मेले में युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी।

कब : 24 मार्च, शुक्रवार, सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक
कहां : ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआँ के पास, इन्दौर
पद : लगभग 400
योग्यता : हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास/तकनीकी योग्यता प्राप्त
आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष
चयन की प्रक्रिया : साक्षात्कार द्वारा चयन

जरूरी दस्तावेज :
समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ बायोडेटा की कॉपी
अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी

इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी :
पटेल मोटर्स, एरेना सुजुकी, अर्थ फायनेन्स, जस्टडॉयल, श्याम ऑटोमोटिव, डी०टी०इण्डस्ट्रीज, एसआईएस एवं देविका सिक्योरिटी, जॉना स्माल फायनेन्स, जीवन बीमा निगम, इंस्टाकनेक्ट आदि द्वारा 

इन पदों पर होगा चयन :
सेल्स एक्जिक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, डिलिवरी बॉय, सुरक्षा गार्ड, लोडर, बीमा सलाहकार एवं पैकिंग कर्मचारी आदि।