नवलखा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और गुंडागर्दी की वारदातें

एक ज़माने में सबसे शांत रहने वाला नवलखा अब अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। आये दिन चोरी, लूट, झगडे रोज़ का काम बन गया है।

नवलखा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और गुंडागर्दी की वारदातें

पॉश कॉलोनी प्रकाश नगर में ही बीते 15 दिनों में छह घटनाएं थाना संयोगितागंज नहीं दे रहा ध्यान

बढ़ते हॉस्टलों से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधी नशे के लिए कर रहे वारदात, रहवासी परेशान 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर

प्रकाश नगर में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बीते  15 दिनों में लगभग 6 घटनाएं हुई। अभी हाल ही में नशे की हालत में एक व्यक्ति महादेव मंदिर के शिवलिंग पर पेशाब करने जैसी  हरकत कर गया था। वहीँ एक व्यक्ति नशे की हालत में घरों में ज़बरन घुसने का प्रयास  और खेल रहे बच्चों से अश्लील हरकत करते पकड़ा गया था। कल रात  करीब 9:45 पर दुकान से आ रहे किराना व्यवसाई को मिर्ची का स्प्रे डाल  लूटने का प्रयास किया  गया वहीँ 4 मकानों के बहार लगे लोहे के गेट भी चुरा लिए गए।

रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी और  क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध हॉस्टल घटनाओं के लिए सबसे अधिक ज़िम्मेदार हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। वहीँ क्षेत्र में बहार से आने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और आसपास की क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी पनपने लगे हैं।

बाहरी लोगों का नहीं हो रहा पुलिस वेरिफिकेशन, अवैध हॉस्टलों पर निगम भी मौन 

बेशक नियम मौजूद हैं, लेकिन कहीं न कहीं पालन नहीं हो पा रहा है। इस ओर न जनता का न ही सबंधित थाने का कोई ध्यान है। रही बात पुलिस की रात्रि गश्त की तो वह भी ठीक से नहीं हो पा रही। कॉलोनी के पीछे ही प्रशासनिक अधिकारीयों के फ्लैट्स बने हैं, जिसमे ACP और SDM स्तर के अधिकारी रहते हैं, बावजूद इसके ऐसी घंटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। लगातार नशे की हालत  में स्टूडेंट्स का भी आना जाना लगा रहता है। कई बार क्षेत्रीय रहवासियों ने कॉलोनी के बगीचे में अनैतिक गतिविधियों को पकड़ा है।

रहवासी उठा रहे पुलिस चौकी की मांग 

एक क्षेत्रीय रहवासी ने बताया लगातार बढ़ते जा रहे अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए अब पुलिस चौकी की आवश्यकता बढ़ने लगी है। अपराधों के साथ नेमावर रोड पर लगातार होने वाले जाम से भी जनता परेशान हो चुकी है। आये दिन लोहा मंडी की तरफ जाने वाले ट्रकों से जाम की स्थिति बानी रहती है, जिससे रोड पर मौजूद दुकानदारों को भी ग्राहकी के अभाव में नुकसान झेलना पढ़ रहा है। जब कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती है, तो जनप्रतिनिधि खड़े हो जाते हैं, लेकिन समस्या के स्थाई निराकरण की कोई ठोस कार्य योजना किसी के पास नहीं है।