महालक्ष्मी नगर के रहवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया ज्ञापन

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं ,ट्रैफिक और बढ़ते हॉस्टलों के कारण आ रही समस्याएं ,पुलिस प्रशासन ने माना पुलिस की कमी बड़ी समस्या ,नए ठाणे की भी उठी मांग

महालक्ष्मी नगर के रहवासियों ने पुलिस प्रशासन को दिया ज्ञापन

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

आज महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ द्वारा रहवासियों की और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई  जिसमें एसीपी विजयनगर कुशवाह जी, एसीपी ट्रैफिक पुलिस  थाना प्रभारी  लसूडिया  तारेश सोनी  उपस्थित रहे, महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ की ओर से एक ड्राफ्ट तैयार किया गया जिसमें महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं संदिग्ध गतिविधियां नशाखोरी चैन स्नेचिंग और ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित मुद्दों का विस्तार से उल्लेख किया गया । 

मीटिंग की शुरुआत में एसीपी ट्रैफिक पुलिस इंदौर श्रीमान खत्री  ने विस्तार पूर्वक रहवासियों के प्रश्नों का उत्तर दिया उन्होंने कहा कि जो ट्रेवल्स वाली बसें हैं उनका डायवर्सन किया गया है क्योंकि रिंग रोड पर कुछ स्थानों पर फ्लाईओवर का कार्य जारी है और मेट्रो का कार्य जारी है इस वजह से बसों का डायवर्सन किया है ! जिस वजह से बसें वायपास से महालक्ष्मी नगर होते हुए आ रही है जिससे ट्रैफिक अव्यवस्थित हो रहा है कुछ दिनों में यह समस्या खत्म हो जाएगी, इस रोड से बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा, इसके अलावा वह किसी को भेजेंगे जहां जाम की स्थिति आ रही है वहां कैसे ट्रैफिक को क्लियर किया जा सकता है और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था भी करेंगे जिससे ट्रैफिक सुगमतापूर्वक संचालित हो सके।

मीटिंग में सचिव ब्रजेश पचौरी  ने रहवासी संघ की ओर से एक-एक बिंदु को विस्तार पूर्वक बताया गया और पीड़ित रहवासियों ने भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और और नए थाने की डिमांड भी रखी क्योंकि लसूडिया थाना काफी दूर पड़ता है और जिससे वहां से यहां की स्थिति संभालने में कठिनाइयां आती हैं इसलिए महालक्ष्मी नगर और तुलसी नगर के आसपास एक थाना होना चाहिए।

एसीपी  कुशवाह जी ने सभी रहवासियों की बात सुनी और अपनी ओर से सुझाव भी दिए और और पुलिस गस्त बढ़ाने पर जोर दिया और जो अवैध रूप से झोपड़ियां हैं उनका वेरिफिकेशन हो और जो रहवासी संघ की ओर से संदिग्ध पॉइंट दिए हैं उन पर नजर रखी जाए।

इसके बाद थाना प्रभारी श्रीमान तारेश  सोनी जी ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि वह तत्परतापूर्वक कार्य कर रहे हैं पूरी टीम के साथ और  उन्होंने कहा कि हमारे पास पुलिस बल और संसाधन सीमित हैं इसलिए रहवासियों को भी अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। यदि वह है लंबे समय के लिए महीने भर के लिए घर छोड़कर जाते हैं तो उनकी खुद की जिम्मेदारी है उनके घर की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है और रहवासियों की अनुरोध पर अब कोई भी दुकान महालक्ष्मी नगर में रात्रि 12:00 के बाद नहीं खुली रह सकतीं , मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं की दुकानों को छोड़कर, उन्होंने रहवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी नगर में सुरक्षा के लिए यदि उन्हें 25 सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराएं जिसका एक्सेस पुलिस के पास हो तो उससे काफी मदद मिलेगी चोरी की घटनाओं को रोकने में, महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ और रहवासियों ने उन्हें तुरंत आस्वस्त किया कि उन्हें 25 कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे लेकिन महालक्ष्मी नगर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए यहां पर अवैध गतिविधियां बंद होना चाहिए।