रजत फार्म के कॉलोनाइजरों पर होगी एफआईआर
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम खुड़ैल रवीश श्रीवास्तव ने काजी पलासिया में अवैध कॉलोनी विकसित करने और शासकीय भूमि विक्रय करने, शासकीय भूमि को खुर्द-बुर्द करने आदि के संबंध में 24 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का नोटिस जारी किया है।

काजी पलासिया में सरकारी जमीन पर भी काट दी अवैध कॉलोनी
एसडीएम ने 24 लोगों को जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
मामले में सर्वेश्वर बंग पिता पुरषोत्तम और गीताबाई बंग पति राधेश्याम बंग के अलावा जिनके विरूद्ध कार्यवाही करने का नोटिस जारी हुआ है, उनमे संतोष देवी पिता दिलसुखराज, सरिता पति ज्ञानचंद कटारिया, संजना पति कैलाशचंद, बादलदेवी पति टोडरमल कटारिया, राजीव पिता दलायदास पाहुजा, डॉ. रतन मिश्रा, भट्टलाल पिता बंसीलाल, सुभद्रा बाई पति बाबुलाल, बाबुलाल पिता छोटे लाल, रुकमणी बाई पति जगन्नाथ बलोदिया, काजल पति राजीव पाहुजा, डॉ. वाय.के. व्यास, इंद्रा व्यास, अम्बर व्यास, वेणुगोपाल असावा, कृष्णा देवी पति प्रदीप कुमार गोयल, वर्षा गांधी, संगीता गांधी, शकुंतलाबाई राजेन्द्र तथा राजेन्द्र पिता बाबुलाल शामिल है।
तहसीलदार खुड़ैल द्वारा ग्राम काजीपलासिया स्थित रजत फार्म अवैध कॉलोनी की जाँच कर रिपोर्ट एसडीएम खुड़ैल को प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट अनुसार खुड़ैल तहसील के काजीपलासिया में भवरकुँआ निवासी सर्वेश्वर बंग पिता पुरषोत्तम और गीताबाई बंग पति राधेश्याम बंग ने रजत फार्म नाम से अवैध कॉलोनी काटी है।
70 से अधिक प्लॉट बेच डाले
अब तक की गयी जांच में कॉलोनी में 70 से अधिक प्लाट विक्रय करना पाए गए हैं। अवैध कॉलोनी विकसित करने में शासकीय भूमि को भी बेच दिया गया है। अवैध कॉलोनी में प्लाट न मिलने से पीड़ित व्यक्तियों ने कलेक्टर को शिकायत प्रस्तुत की है और काफी समय से प्लाट लेने के लिए भटक रहे हैं।
सबके खिलाफ होगी एफआईआर
जाँच के आधार पर अवैध कॉलोनी विकसित करने, शासकीय भूमि विक्रय करने में संलिप्त 24 आरोपियों को एसडीएम खुड़ैल ने नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं। जवाब संतोषजनक न होने अथवा अनुपस्थिति की दशा में अवैध कॉलोनी विकसित करने और शासकीय भूमि खुर्द-बुर्द में संलिप्त सभी दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।