इंदौर स्वच्छता में पांचवी बार भी पूरे देश में रहा सिरमौर
भारत के राष्ट्रपति ने आज इन्दौर नगर निगम को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार दिया गया है। नगर निगम इन्दौर ने एक और उपलब्धि हांसिल करते हुए सम्पूर्ण देश में सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज में भी देश के प्रथम शहर होने का पुरस्कार प्राप्त किया।
देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब के साथ सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज में भी अव्वल
विज्ञान भवन दिल्ली में राष्ट्रपति ने इन्दौर नगर निगम को दिए दोनों प्रथम पुरस्कार
निगमायुक्त पाल ने नागरिकों एवं नगर निगम टीम को दी बधाई तथा दिया धन्यवाद
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
भारत सरकार, नई दिल्ली के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने आज देश में हुए इस वर्ष के स्वच्छता सर्वे के परिणाम घोषित कर दिए है। स्वच्छ अमृत महोत्सव 2021 का कार्यक्रम भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की उपस्थिति में आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हुआ।
इसमें इन्दौर को पुनः पांचवी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने की घोषणा की गई है। इन्दौर शहर के नागरीकों की ओर से ये पुरस्कार नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह, इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी, संभाग आयुक्त पवन शर्मा कलेक्टर मनीष सिंह आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल ने लिया।
आयुक्त पाल ने देश के प्रतिष्ठित दो अवॉर्ड नगर निगम इंदौर को मिलने पर नागरिकों जनप्रतिनिधियों पत्रकारों मीडिया एवं नगर निगम टीम को दी बधाई तथा नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और पुरस्कार इंदौर को समर्पित किया।
ऐसे बना इंदौर पांचवी बार नंबर 1
इंदौर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्रथम बार वर्ष 2017 में प्राप्त हुआ था, वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 में इन्दौर नगर निगम द्वारा इन्दौर शहर के नागरीकों के सहयोग से घर-घर कचरा कलेक्शन गीला-सूखे कचरे का पृथ्थकीकरण, सैनिटेशन के तहत टॉयलेट एवं यूरिनल का निर्माण तथा गीले-सूखे कचरे के शत-प्रतिशत प्रोसेसिंग सुनिश्चित की गई थी। इन्दौर के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, रहवासी एवं बाजार एसोसिएशन, अन्य नागरीकों, मीडिया साथियों एवं नगर निगम इन्दौर के सफाई कर्मियों तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से वृहद जागरूकता अभियान इन्ही उक्त 3 वर्षो में चलाया गया था।
इन वर्षो में ही घर-घर से कचरा कलेक्शन एवं परिवहन को लेकर विभिन्न अधोसंरचनाएं एवं प्रक्रियाएं स्थापित की गई ताकि शहर में स्वच्छता की आदत स्थाई रूप ले सके। वर्ष 2018 एवं 2019 में इन्दौर नगर निगम द्वारा देवगुराडि़या स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पुराने पडे लेगेसी वेस्ट के बायो रेमेडाइजेशन पर कार्य किया, जिससे देवगुराडि़या ट्रेचिंग वर्तमान में पूर्ण रूप से स्वच्छ क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है।
वाटर प्लस का खिताब भी मिला इंदौर को
वर्ष 2020-21 में केन्द्र सरकार के स्वच्छता मापदण्डों के तहत इन्दौर नगर निगम द्वारा शहर को वाटर प्लस के रूप में प्रथम शहर का खिताब प्राप्त करने के क्षेत्र में वृहद कार्य किया गया। इन्दौर शहर वाटर प्लस के रूप में घोषित हो जाने से इसका सीधा लाभ शहरवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ा है, क्योंकि सीवरेज का गंदा पानी का भूजल पर मिलना जहां एक और रूका है, वहीं दूसरी ओर घरों का एवं संस्थानों का प्रदूषित गंदा पानी भी भू-तल पर स्थित नदी-नालों एवं तालाबों में मिलना बंद हुआ है। नगर निगम, इन्दौर द्वारा विकसित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटस के माध्यम से अब नदी में केवल इन प्लांटस में उपचारित जल ही जा रहा है।
6 जीरो वेस्ट वार्ड भी इंदौर में
वर्ष 2020-21 तक में नगर निगम, इन्दौर द्वारा एक और उपलब्धि के तहत 6 जीरो वेस्ट वार्ड भी घोषित हुए है तथा यह कार्य निरंतर जारी है। इन्दौर नगर निगम द्वारा शहर की गंदी पड़ी बैकलेन्स में भी क्षेत्रिय नागरिकों के सहयोग से उसे साफ-सूथरा एवं सूंदर बनाया गया है। शहर में विभिन्न बस्तियों, चौराहों, फुटपाथों आदि पर भी वृहद सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य स्वच्छता के तहत किए गए।
सफाईमित्र सुरक्षा का लिया चैलेंज
सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज के अन्तर्गत नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण एवं सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज के समस्त मापदंडों के अनुरूप मेनहोल से मशीन होल का शत-प्रतिशत पालन किया गया एवं सफाईमित्रों को 'स्वच्छता उद्यमी योजना अन्तर्गत लोन उपलब्ध कराने, वर्दी, सुरक्षा गियर, किट ड्रेस, मास्क, ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।