इंदौर में निकाली जा रही विकास यात्रा को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन ,विधानसभा ५ में जुट रही खासी भीड़
वार्ड 49 में विकास यात्रा 3 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक,पार्षद कार्यकर्ता के साथ गली गली घूमे रहवासियों ने घर-घर स्वागत किया
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
इंदौर ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा आज वार्ड क्रमांक 49 के मंगलश्री अपार्टमेंट स्थित शिव मंदिर पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया,महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ की।
विकास यात्रा में सबसे आगे विकास रथ चल रहा था,जो प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहा था।
विधायक महेंद्र हार्डिया ने वार्ड 49 के पार्षद सेवालय का उद्घाटन किया। कार्यालय पर कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। पार्षद कार्यालय के पर विधायक महेंद्र हार्डिया ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वार्ड का कार्यकर्ता देवतुल्य है,हमेशा पार्टी के लिए तन,मन,धन से खड़ा रहता है।पार्षद सेवालय वार्ड की जनता के लिए खोला गया है,इसी जगह से वार्ड के रहवासियों और हितग्राहियों को भरपूर मदद मिलेगी।
महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बताया तिलक नगर गली नंबर 9 व 10 में 1.78लाख की लागत से डाली गई बोरिंग लाइन का लोकार्पण,10लाख की लागत से संविद नगर सब्जीमंडी की सड़क व नालें का भूमि पूजन किया। तिलक नगर कम्युनिटी हॉल में हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया इस अवसर पर हितग्राहियों ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह, माननीय विधायक महेंद्र हार्डिया,पार्षद व महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत को धन्यवाद दिया। तिलक नगर मुक्तिधाम में35लाख कार्यो का भूमिपूजन कर कोरोनाकाल मे दिवंगतों की स्मृति में कपूर का पौधारोपण किया। विनोबानगर खदान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में सभी आंगनबाडी का 70लाख रुपए की लागत से किया जाएगा एवम् आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया एवं लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रमाण पत्र का वितरण किया एवम् गोयल नगर उद्यान का लोकर्पण किया गया एवम् महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा 1.56 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड ग्रीन बेल्ट में बगीचे का भूमि पूजन किया गया!