बोले नाथ-चुनाव जीतना है तो जुट जाओ अभी से

कमलनाथ ने कांग्रेस पदाधिकारियों को सीख दी कि आज की राजनीति में बुनियादी परिवर्तन आ चुका है। आज की राजनीति स्थानीय हो चुकी है। भीड़ भरी रैली, सभाओं का दौर अब जा चुका है। अब जनता से सीधे संपर्क व संवाद रखने वाला नेता ही आगे भविष्य में टिक पायेगा, हमें इस सच्चाई को समझना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है, 18 माह शेष बचे हैं। हमें जी-जान से मैदान में जुटना होगा।

बोले नाथ-चुनाव जीतना है तो जुट जाओ अभी से
Kamal Nath Meeting

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ली बड़ी बैठक, जिला अध्यक्षों को दी सीख

कांग्रेस ने शुरू किया मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर काम

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने निवास पर प्रदेश भर के जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। कमलनाथ ने कहा कि बगैर मजबूत संगठन के हम चुनाव नहीं जीत सकते हैं। हमें अपने मण्डल, सेक्टर और बूथ इकाईयों को मजबूत बनाना होगा। प्रदेश के उपचुनावों में हमारी जीत का कारण हमारा संगठन ही है।

नाथ ने मण्डलम, सेक्टर, बूथ इकाईयों के पुर्नगठन और सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का भी काम चला रहा है। नये मतदाताओं को जोड़ने पर ध्यान देना होगा। जिन लोगों के नाम छूट गये हैं, उन्हें भी जोड़ने की दिशा पर ध्यान देना होगा। फर्जी व बोगस नामों को मतदाता सूची से हटवाना होगा। सभी हर सप्ताह का कार्यक्रम बनायें।

बनेगी जिला समन्वय समिति

नाथ ने कहा कि 1 फरवरी 2022 से प्रदेश में घर चलो, घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ होगा, जिसके तहत ब्लाक स्तर तक जनता से सीधा संवाद व संपर्क करें, साथ ही यह भी कोशिश करें कि हम एक दिन में कम से कम पांच बूथों तक हर हाल में पहुंच सकें। कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचायें। समय-समय पर इसकी समीक्षा भी होगी। हम प्रदेश भर के सभी जिलों में जिला समन्वय समिति का गठन भी करेंगे। समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होंगे।

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, बाला बच्चन, मण्डलम, सेक्टर व बूथ प्रभारी एन.पी. प्रजापति, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल, सेवादल मुख्य संगठक ठाकुर रजनीश सिंह, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, प्रवक्ता एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया, अजीता वाजपेयी पाण्डेय आदि उपस्थित थे। संचालन प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने किया।