श्री राम क्रिकेट क्लब की सी सी आई पर शानदार जीत

श्री राम क्रिकेट क्लब ने IDCA द्वारा आयोजित MPCA द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय क्रिकेट मैच में दर्ज की एक और शानदार जीत 

श्री राम क्रिकेट क्लब की सी सी आई पर शानदार जीत

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

कल यशवंत क्लब पर खेले गए श्री राम क्रिकेट क्लब और सी सी आई के बीच एक महत्वपूर्ण "A" ग्रेड मैच में श्री राम क्रिकेट क्लब (SRCC ) ने सी सी आई को 35 रनों से हराकर जीत दर्ज की !

SRCC ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाबजी करी  जिसमे अंशुल  त्रिपाठी ने 89 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली ,वहीँ अमन राजावत ने 61 रनों की और राहुल यादव ने  बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की पारी खेली ! SRCC ने CCI  को 291  रनों का लक्ष्य रखा ! CCI  की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष तिवारी और सौरभ पांडेय  ने २/२ विकेट लिए ! 

जवाब में CCI ने  बल्लेबाजी करते हुए सभी  विकेट खोकर 43.3 ओवर में 257 रन ही बना सका ! CCI की तरफ से अर्पित पटेल ने 123 रनों की पारी खेली और शिवांग की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे ! SRCC की तरफ से शुरुआती गेंदबाज  चंद्रशेखर मंडलोई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए !