अंतरजिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता इंदौर में

रविवार, 7 मई को अंतरजिला वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीराम जिम, रोबोट चौराहा पर होने जा रहा है।  प्रतियोगिता में 6 जिले इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, झाबुआ और मंदसौर के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

अंतरजिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता इंदौर में

इंदौर कॉरपोरेशन वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन और श्रीराम जिम करवा रहा कांपटीशन

एमआर-9, रोबोट चौराहा पर रविवार को होगा शुभारंभ, आएंगे 100 से अधिक खिलाड़ी

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

प्रतियोगिता में सुबह 8:00 से 10:00 तक खिलाड़ियों का वेट किया जाएगा। उसके बाद प्रतियोगिता सुबह 10.30 बजे आरंभ होगी। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें कई पुरुष और महिला खिलाड़ी (युथ एवं सीनियर ) शामिल हैं। 

प्रतियोगिता का संचालन एनआईएस  कोच  जितेंद्र स्वामी और राष्ट्रीय चैंपियन धर्मेंद्र पालीवाल द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता के बारे में उक्त दोनों से संपर्क भी किया जा सकता है। 

राष्ट्रीय चैंपियन धर्मेंद्र पालीवाल ने बताया कि इस बार पूरी प्रतियोगिता का संचालन इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा प्राप्त अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाएगा। यही वह सॉफ्टवेयर है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल होता है।

इसके इस्तेमाल से खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आभास होगा और अर्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में मदद मिलेगी। प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन का मुख्यालय इंदौर में आने के बाद कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पूरे प्रदेश से निकले हैं और वेटलिफ्टिंग का दबदबा प्रदेश में कायम हुआ है। 

युवा आयोग अध्यक्ष डा खरे और विजय नगर थाना प्रभारी का किया जायेगा सम्मान

इस मौके पर सुबह 10 बजे श्रीराम जिम पर युवा आयोग अध्यक्ष डा खरे और  रवींद्र गुर्जर थाना प्रभारी विजय नगर एवं उप निरीक्षक सीमा धाकड़ का सम्मान किया जाएगा। इन्होंने एक ऐसी शोषित बालिका का केस सवेंदनशीलता के साथ हल किया, जो अपने शोषण के बारे में भी नही बोल सकती थी।