राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न
कई गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में प्रदेश भर के २८० खिलाडियों ने दिखाया जलवा
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क - इंदौर
मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग के सचिव दिनेश पालीवाल ने बताया की स्थानीय श्री राम जिम पर आयोजित 2 दिवसीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन राज्य अनुसूचित वित्त निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर , नानूराम कुमावत ( प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा) , संजय कटारिया ( पूर्व पार्षद) श्री राजेश उदावत ( पूर्व संचालक इंदौर विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रतिनिधि ) श्रीअजित कुशवाह श्री अमित रघुवंशी श्री मधुर जायसवाल श्रीमति चंचल झवर ( पूर्व मिसेस इंडिया इंटरनेशनल) श्री पुष्पेंद्र पाटीदार श्री सूनील पाटीदार श्री विवेक हार्डिया, श्री योगेन्द्र हार्डिया
आइशर ट्रेक्टर से श्री हेमंत पारीख , श्री वासुदेव पाटीदार की उपस्थिति में संपन्न हुआ । पुरुस्कार वितरण से पूर्व सायबर अवेयरनेस को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें सायबर थाना प्रभारी श्री राम सुमेर तिवारी एवम थानां प्रभारी श्रीमती सोनल सिसोदिया जी पूर्व अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग चैंपियन द्वरा संचालित किया गया इसे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री पिंटू जोशी , श्री प्रशांत मिश्रा , श्री अतिन तिवारी श्री समीर व्यास श्री राजाराम उस्ताद , मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के श्री सलीम शेख , श्रीमती रितु छाबड़ा , भा.ज. पा छत्रसाल मण्डल उपाध्यक्ष श्री अर्पित पालीवाल एवं अध्यक्ष श्री राम बाबू यादव , श्री संजय अरोरा एवं शिव ट्रेडिंग कंपनी (सच्चा मोती/रॉयल रतन साबूदाना ) के श्री राजकुमार साबू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ऑल ओवर टीम चैंपियनशिप पुरूष
प्रथम स्थान मुरेना डिस्ट्रिक्ट
दूसरा स्थान इन्दौर कारपोरेशन
तीसरा स्थान इन्दौर डिस्ट्रिक्ट
ऑल ओवर टीम चैंपियनशिप महिला
प्रथम स्थान जबलपुर डिस्ट्रिक्ट
दूसरा स्थान भोपाल डिस्ट्रिक्ट
तीसरा स्थान इन्दौर कारपोरेशन
प्रतियोगिता का संचालन नरेंद्र पाटीदार जी ने किया और आभार गुंजन श्रीवास्तव ने माना । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 284 महिला पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया ! संपूर्ण प्रतियोगिता में कुल 95गोल्ड ,62 सिल्वर ,32 ब्रॉन्ज मेडल विभिन्न आयु वर्ग में वितरित किए गए । इस चैंपियनशिप में चुनी गईं मध्यप्रदेश सब जूनियर, जुनियर और मास्टर्स पुरुष/महिला टीम 5 जुलाई से 10 जुलाई को 22 को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्रतियोगिता के प्रयोजन सच्चा मोती साबूदाना ,कान्हा ट्रैक्टर और वाघेला गार्डन्स एंड फार्म्स रहे