राघवेंद्र सिंह इंदौर से विदा, लोकेश जाटव फिर लौटे

इंदौर में वाणिज्यिककर आयुक्त राघवेंद्र सिंह विदा हो गए। उनकी जगह लोकेश जाटव वाणिज्यिककर आयुक्त बनकर इंदौर आ रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों ही इंदौर कलेक्टर रह चुके हैं।

राघवेंद्र सिंह इंदौर से विदा, लोकेश जाटव फिर लौटे
mp government

मध्यप्रदेश शासन ने जारी की आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट

राघवेंद्र सिंह को पीएस तकनीकी शिक्षा बनाया, जाटव वाणिज्यिककर आयुक्त

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

मध्य प्रदेश शासन ने आज आईएएस अफसरों की तबादला सुची जारी की। इसमें राघवेंद्र सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास तकनीकी शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। यह दायित्व मुकेशचंद्र गुप्ता के पास था, जिन्हें अब टीएनसीपी भोपाल में कमिश्नर बनाया गया।

वहीं लोकेश जाटव को वाणिज्यिककर विभाग का आयुक्त बनाया गया। इसके साथ उनके पास एमपी वित्त निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। जाटव अभी शासन में सचिव थे और उनके पास वित्त विभाग था, साथ ही द प्रोविडेंट इंवेस्टमेंट कंपनी लि. में प्रबंध संचालक थे। जाटव की जगह अजीत कुमार आए हैं, टीएनसीपी के कमिश्नर थे।

लिस्ट में कुल छह आईएएस की पोस्टिंग बदली गई है। ज्ञानेश्वर बी. पटेल को कोष एवं लेखा का आयुक्त बनाया गया। साथ ही वे वित्त विभाग के पदेन सचिव होंग। कोष एवं लेखा से हटाकर अभिजीत अग्रवाल को वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है।