नितिन गडकरी एक कुशल राजनीतिज्ञ या एक सफल व्यवसायी
इंदौर में दिया परियोजनाओं को सफल बनाकर सफल व्यवसाय का गुरु मन्त्र
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
इंदौर में आज तकरीबन २३०० करोड़ की परियोजनों को स्वीकृत करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री निति गडकरी एक बार फिर साबित कर गए के वे एक कुशल राजनितज्ञ के साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं ! उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मांगी गयी इंदौर ,भोपाल,जबलपुर ,रीवा ,देवास एवं अन्य शहरों की सभी योजनाओं को मंज़ूरी देते हुए कहा की एक कुशल राजनेता वही हे जो आने वाले ५० साल की योजना बनाये और उसको क्रियान्वित भी करे ! हर कुशल राजनेता का यह धर्म भी हे ! अधिकारीयों पर निर्भरता कभी भी आपको एक कुशल राजनेता नहीं बनने दे सकती ! आज समय की मांग हे की हम आउट ऑफ़ द बॉक्स (कुछ अलग सोच ) के साथ आगे बढ़ें ! उन्होंने कुछ संस्मरण को याद करते हुए कहा की जब में कुछ समय पहले हाइड्रोजन से गाड़ी चलने की बात करता था मुझ पर कोई यकीं नहीं करता था ,यहाँ तक की मेरी धरम पत्नी भी लेकिन आज में खुद राजधानी में ऐसी कार में सफर करता हु !
उन्होंने कहा की आज हम किसी भी परियोजना की लागत के लिए बाहरी कंसलटेंटस पर निर्भर रहते हे ,हम कभी उसके द्वारा दी गयी लागत को कम करने की तरफ नहीं सोचते ,उन्होंने कहा मैंने कई सालों तक विभिन परियोजनों की पूंजीगत लागत को कम करने के लिए लगातार वर्षों तक काम किया और ६५०० करोड़ तक की लगत को ६५० करोड़ तक आया ! किसी भी परियोजना में मुनाफे की शुरआत उसकी पूंजीगत लागत को कम करते ही शुरू हो जाती हे ! आज हमारे लिए ज़रूरी हे की हम परियोजनओं की लागत कम कैसे करें ? काम की गुणवत्ता को कैसे अधिक रखें ? और काम की गति को कैसे बढ़ाएं ? अगर हम यह तीन बातें करने में कामयाब हो जाते हैं तो हर परियोजना सरकार के लिए, जनता के लिए और देश के लिए एक सफल परियोजना बन सकती हे !
प्रदुषण पर बात करते हुए उन्होंने कहा की में आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गयी हर परियोजना को स्वीकृत कर रहा हु लेकिन पुरे मध्य प्रदेश से मेरी आशा हे की जिस तरह इंदौर स्वछता में अव्वल आया हे उसी प्रकार वायु प्रदुषण ,ध्वनि प्रदुषण को कम करने में भी अव्वल आये ,इसके लिए ज़रूरी हे की हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह प्रदुषण मुक्त करें ! सोलर एनर्जी ,हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसमें कारगर सिद्ध हो सकते हे !